प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” भारतीय मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2021-07-13-at-07.00.00.jpeg)
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया का कहना है कि आज पिछले लगभग 49 दिनों से युवा अपनी मांगों को लेकर बुद्ध पार्क में बैठे हैं | लेकिन सरकार \ प्रशासन में कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं। दीपक ने कहा कि आजाद भारत में अपना अधिकार जो संविधान से इनको मिलता है युवा आज अपना अधिकार मांगने के लिए भी परिवार बच्चों को छोड़कर भूखे प्यासे रह कर लेने के लिए तपस्या कर रहे है | जो अच्छे दिनो की बात करते थे बड़े दुर्भाग्य की बात है आज वह अपने महलों में बैठ मनोरंजन कर रहे हैं प्रदेश की जनता आज पीड़ित त्रस्त है दीपक ने कहा युवा कोई भी नाजायज मांग नहीं कर रहे हैं ,केवल अपना संवैधानिक अधिकार मांग रहे हैं सरकार मांग पूरी करें या ना करें परंतु एक वार्ता तो करनी चाहिए थी आज प्रदेश के युवाओं के जो अधिकार बनते हैं वह सरकार को देने चाहिए ,
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार के मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है जिस राजा को प्रजा चुनती है वही राजा पुलिस के साए में छिप जाता है आम जनता की पहुंच से दूर हो जाता है ऐसे हालातों में जो जनता की पीड़ा समस्या है वह राजा के कानों तक कैसे पहुंचेगी यह एक चिंतनीय विषय है लोकतंत्र में यह बहुत ही गंभीर विषय है जनता की आवाज सुनने के लिए समस्याओं का समाधान निकालने के लिए एक फोरम होता है परंतु देखा जा रहा है कि प्रदेश में समस्त फोरम कान में रुई डालकर बैठे हैं
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा त्राहिमाम है भ्रष्टाचार की खिचड़ी में महंगाई का तड़का लगा हुआ है बेरोजगारी भ्रष्टाचार यह कहीं ना कहीं एक अनुभवहीनता को परिलक्षित करता है इससे साफ लगता है कि जो युवा मुख्यमंत्री है अभी अनुभवहीन हैं बेहतर होता जिस को जनता ने दरकिनार कर दिया चुनाव में जिसको उसी के ग्रह स्थान से बुरी तरह पराजित कर आइना दिखाया ऐसे अनुभवहीन मुख्यमंत्री को जिद पर केंद्र की सरकार द्वारा पुनः मुख्यमंत्री बनाने पर सवालिया निशान खड़ा करता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595