पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस के अवसर तोहफा भारत की धरती पर दौड़ेगा चीता

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस के अवसर तोहफा भारत की धरती पर दौड़ेगा चीता
ख़बर शेयर करें -

भारत में सन् 1950 से चीतों का अस्तित्व समाप्त की घोषणा का समय रहा है।

प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” भारतीय मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी | पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी। साथ ही कहा थोड़ा सब्र रखे आप लोगो को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा ।पीएम मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया है. इसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि, आज भारत की धरती पर चीता लौट आए हैं. इन चीतों के साथ भारत की प्रकृतिप्रेमी चेतना भी पूरी शक्ति से जागृत हो उठी है. सभी देशवासियों को मैं बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हमारे मित्र देश नामीबिया और वहां की सरकार का भी धन्यवाद करता हूं जिनके सहयोग से दशकों बाद चीते भारत की धरती पर वापस आए।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अलर्ट SSP Nainital ने सभी थाना प्रभारियों को दिए आपदा उपकरणों के साथ अलर्ट रहने के निर्देश।

कूनो। तो अब भारत में भी दौड़ेगा चीता ! जी अगर सब पूरी योजना अनुसार हुआ तो भारत की धरती पर चीता दौड़ेगा भी और इनकी आबादी भी बढ़ेगी। नाबिबिया से 9 हजार किलोमीटर की दूरी से उन्हें हवाई जहाज द्वारा लाया गया है। 18 घंटे इसलिए इनको भूखा रहना पड़ा। और ये मध्यप्रदेश के कूनो अभ्यारण पार्क में कुलाचे मारते देखे जा सकेंगे। लेकिन पर्यटकों को ये सब देखने के लिए लंबा समय का इंतजार करना पड़ेगा। ये 8 चीते भारत में अपने बिल्ली प्रजाति की आबादी की सीमित संख्या से फिलहाल दहाई करने की कोशिश होंगी। कहने का आशय हैं कि इकाई से दहाई और दहाई से सैकड़ा होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर मजिस्ट्रेट मुख्य नगर आयुक्त की बड़ी कार्यवाही छापेमारी में पॉलीथिन का जखीरा बरामद लाखो के जुर्माने की चालानी कार्यवाही>>देखे VIDEO

फिलहाल मध्यप्रदेश के कुनो पार्क अभयारण में दो चीतो को खुला पार्क में छोड़ा गया गई। तीसरा भी आज कुछ समय बाद छोड़ा जाएगा। बाकी 5 के लिए कुछ बताया नही गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिवस पर इनके पिंजरे का हैंडल घुमाकर उनके बाड़े का दरवाजा ओपन किया। फिलहाल पर्यटकों के लिए परमिशन नही दी गई है। कुछ महीने या साल का समय भी लग सकता है। क्योंकि जब कोई जानवर एक देश से दूसरे देश में लाया जाता है तो उसकी एक इंटरनेशनल गाइडलाइन जारी होती है जिसका पालन करना जरूरी होता है। ऐसा उस जानवर के हित के लिए किया जाता है। क्योंकि उसके लिए हवा,पानी आसपास का वातावरण में परिवर्तन होता है। इन 8 चीतों को 18 घंटे भूखा रहना पड़ा। क्योंकि बीच में खाना देना संभव नहीं हो पाता है। फिलहाल2 को छोड़ा गया है।

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...