बिना मानचित्र स्वीकृत के नजूल भूमी पर अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने किया सील
दिनाँक 27 -12 -2022 को प्राधिकरण द्वारा खानचंद मार्केट में पर कुछ लोगों द्वारा नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से एक होटल के निर्माण को किया गया था सील
प्राधिकरण कार्यालय से महज़ कुछ ही दूरी पर हल्द्वानी कोतवाली के सामने खानचंद मार्केट में पर कुछ लोगों द्वारा नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से एक होटल का निर्माण कराया जा रहा था।
सबसे अहम बात शिकायत करने वाला व्यक्ति ?
बात की जाये खानचन्द्र मार्केट में नजूल भूमि पर अवैध निर्माण की तो दिनाँक 27 -12 -2022 को प्राधिकरण द्वारा निर्माण को किया गया था सील आज पुनः वही आज कमिश्नर महोदय को मौके पहुंच पुनः सील की बड़ी कार्यवाही
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए – शहर ” हल्द्वानी | —- महानगर हल्द्वानी में नजूल की भूमि अवैध निर्माण कार्यो पर शासन प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही युद्ध स्तर पर चलाई जाती है | अधिकारियो के द्वारा ब्यान दिए जाते है कि ज़िले में किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण कार्यो को स्वीकार नहीं किया जायेगा —
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2022-12-27-at-05.48.29.jpeg.webp)
दिनाँक 27 -12 -2022 को प्राधिकरण द्वारा खानचंद मार्केट में पर कुछ लोगों द्वारा नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से एक होटल के निर्माण को किया गया था सील
परतु देखा जा रहा है कथनी \ करनी में एक बहुत बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है , एक ओर बिना मानचित्र स्वीकृत के नजूल भूमी पर अवैध निर्माण को प्राधिकरण सील की कार्यवाही करता है | वही सील होने के बाबजूद रातो रात भवन बना दिए जाते है , बाजार में ही कई निर्माण भवन स्वामियों को सख्त हिदायत दी गई चालानी कार्यवाही की गई , यहां तक की भवन सील किये गए इसके बाबजूद ऊँची रसूकदार पहुँच कहे या मिलीभगत निर्माण कार्य जारी रहे आखिर ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2022-12-27-at-05.48.29-1.jpeg.webp)
दिनाँक 27 -12 -2022 को प्राधिकरण द्वारा खानचंद मार्केट में पर कुछ लोगों द्वारा नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से एक होटल के निर्माण को किया गया था सील
आयुक्त द्वारा खानचन्द्र मार्केट में नजूल भूमि पर बनने वाले अवैध 50 से 60 कमरों की बिल्डिंग को सीज करने के उपरान्त कार्य चलने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वीसी प्राधिकरण/जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में होने वाले इस प्रकार के अवैध निर्माण की सुनवाई हर सप्ताह होनी चाहिए ताकि शहर में होने वाले अवैध निर्माणों पर रोक लगाई जा सके।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220804_134104.jpg)
पूर्व में भी शासन प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही परतु स्थिति जस की तस ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/DSC_0675.jpg)
पूर्व में भी शासन प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही परतु स्थिति जस की तस ?
इसके उपरान्त आयुक्त द्वारा बरसाती नहर सड़क पर होने वाले अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा सडक पर ही गाडियो की सर्विसिंग एव मरम्मत का कार्य करने पर कडी आपत्ति जताई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220804_140700.jpg)
पूर्व में भी शासन प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही परतु स्थिति जस की तस ?
निरीक्षण दौरान आयुक्त द्वारा रईश शौकर रिपेयरिंग सेन्टर एवं शफीक मोटर वर्क्स दुकानों को मौके पर ही सील कर दिया। उन्होंने कहा भविष्य में गाडियों की सर्विसिंग एवं मरम्मत सडक पर करने पर कठोर कार्यवाही के साथ ही दुकान सील कर दी जायेगी। श्री रावत ने बरसाती नहर पर लगने वाले अवैध रूप से ठेले एवं दुकानदार द्वारा शराब परोशने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा आदेशों का उल्लंघन होने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
सबसे अहम सवाल एसडीएम \ नगर निगम कार्यालय के सामने वाले मुख्य मार्ग पर ही दिनभर गाड़ियों की मरम्मत का कार्य चलते दिनभर आम जनमानस को जाम के ताम झाम से जूझना ( रूबरू होना ) पड़ता है , समय समय पर अतिक्रमण अभियान के नाम पर चालानी कार्यवाही कर इतिश्री कर संबंधित विभाग अपनी पीठ थपथपाते नज़र आते है ?
निरीक्षण दौरान मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो, वन संरक्षक दीप चन्द्र आर्य, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि उपस्थित थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595