करोडो की भूमि फर्जीवाडे में ग्राम प्रधान पांडे गांव का भी नाम हुआ उजागर

करोडो की भूमि फर्जीवाडे में ग्राम प्रधान पांडे गांव का भी नाम हुआ उजागर
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के माध्यम से भीमताल में धोखाधड़ी कर करोड़ो की भूमि खरीद फरोख्त की खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के जनपद नैनीताल की पर्यटक नगरी भीमताल में लगभग 04 करोड रुपए मूल्य की 13 नाली 06 मुट्ठी भूमि को धोखाधड़ी करके राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने के मामले में वर्तमान समय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम भी प्रकाश में आ रहे है ।

भीमताल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्यों ने लगाये आरोप
ग्राम पांडेगांव भीमताल के ग्रामप्रधान पूरनलाल द्वारा ग्राम बिजरोली जो राज्य सरकार के स्वामित्व की सरकारी भूमि है
राजस्व कर्मियों के समक्ष धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपए मूल्य की बेनामी भूमि को राजस्व खाता खतौनी में अपने नाम दर्ज करने का फर्जीवाड़ा हुआ उजागर

जिसमें कई वर्षों पुराना रास्ता चला आ रहा था – इस भूमि में (अवैध अतिक्रमण को ) सार्वजनिक शौचालय होने का फर्जी प्रमाण पत्र भी प्रभावशाली अतिक्रमणकारियो को बचाने के उद्देश्य से जारी करके वर्तमान समय में भीमताल क्षेत्र के ग्राम पांडेगांव के ग्राम प्रधान द्वारा अवैध अतिक्रमण को बचाने की कार्रवाई की जा रही है !

यह भी पढ़ें 👉  नया बजट हर उम्मीदों को देगा पंख, युवा शक्ति पर किया गया खास फोकस: > हेमंत द्विवेदीभाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने राज्य सरकार द्वारा पेश बजट को सराहा, विपक्ष द्वारा की गई अभद्रता की कड़ी निंदा की

इस प्रकार भूमाफियाओं/ बिल्डरों अतिक्रमण कारियो के पक्ष में ग्राम प्रधान पांडेगांव पूरनलाल द्वारा लगातार नियम विरुद्ध कार्य किये जा रहे हैं ।

नाम न छापने की शर्तों पर राजस्व विभाग की वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा बताया गया कि अगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भीमताल के ग्रामप्रधान पांडेगांव की बहुचर्चित करोड़ों रुपए मूल्य की 13 नाली भूमि के इस फर्जीवाडे के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई अमल की गई तो इस भूमि घोटाले के मामले में क्षेत्र के बड़े-बड़े भूमाफियाओं के साथ-02 भीमताल के ग्रामप्रधान पांडेगांव पूरनलाल को भी जेल जाना पड़ सकता है ।

भीमताल क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्यों और राज्य आंदोलनकारीयो तथा स्थानीय निवासियों द्वारा इस मामले में भीमताल के ग्रामप्रधान पांडेगांव पूरनलाल के विरुद्ध जलसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किए जाने के संदर्भ में शासन प्रशासन को पत्र प्रेषित किए हैं ।

इस जमीन फर्जी वाले के अपराधीक मामले में पर्यटक नगरी भीमताल के ग्राम पांडेगांव  के ग्रामप्रधान पूरन लाल की भी प्रमुख भूमिका  सामने उजागर हुई है ।    

भीमताल क्षेत्र के ग्रामप्रधान पांडेगांव पूरनलाल के ही फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर तथा आवेदकों के फर्जी शपथ पत्र के आधार पर ही भीमताल के भूमाफियाओं द्वारा क्षेत्र के राजस्व कर्मियों के समक्ष धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपए मूल्य की बेनामी भूमि को राजस्व खाता खतौनी में अपने नाम दर्ज करने का फर्जीवाड़ा किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  ‘‘मानव वन्यजीव संघर्ष समाधान एवं सह-अस्तित्व‘‘ थीम पर हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में अनुठी पहल के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित>VIDEO

भीमताल के स्थानीय निवासियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्यों और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो के द्वारा इस मामले में शासन/ प्रशासन के समक्ष शिकायती पत्र प्रेषित करके पर्यटक नगरी भीमताल क्षेत्र के ग्रामप्रधान पांडेगांव व जालसाजी एवं धोखाधड़ी के अपराध में शामिल क्षेत्र के भूमाफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके तत्काल जेल भेजे जाने की मांग की है ।

नाम नही छापने की शर्त पर जनपद नैनीताल के जिम्मेदार राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में ग्राम पांडेगांव के ग्राम प्रधान द्वारा ही राजस्व अधिकारियों को अनूवा पुत्र मनोरथ की मृत्यु का प्रमाण पत्र जारी करके इनके दो वारिस पुत्र होने की लिखित पुष्टि की गई थी और पद का दुरुपयोग करके फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया गया । ग्रामप्रधान पांडेगांव पूरनलाल के इसी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर क्षेत्र के पटवारीयो और राजस्व निरीक्षको के द्वारा ग्राम पार्टी गांव के खाता नंबर 01की 13 नाली भूमि को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर दिया गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  आम आदमी पार्टी विश्व मे एक भारी मुकाम पर खड़ी होगी – बसंत कुमार

बाद में ग्राम प्रधान पांडे गांव भीमताल के द्वारा अनुवा पुत्र मनोरथ का कोई विधिक वारिस नहीं होने के संदर्भ में लिखित सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को जारी की गई है ।

ग्राम प्रधान पांडे गांव द्वारा दो-दो तरह के विरोधाभासी प्रमाण पत्र जारी करने से ग्राम प्रधान पांडेगांव की धोखाधड़ी वर्तमान समय में प्रकाश में आई है।

भीमताल के निवासी वर्तमान समय में जनपद नैनीताल की जिलाधिकारी नैनीताल के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। इधर जिला प्रशासन द्वारा भी भीमताल की करोड़ों रुपए मूल्य की 13 नाली भूमि को राज्य सरकार के स्वामित्व में लिए जाने की कार्रवाई भी तेज कर दी है।