सीपीयू के दरोगा जगत सिंह भंडारी और कांस्टेबल रोहित ने निभाई मित्र पुलिस की भूमिका महिला बोली थेंक्यू

सीपीयू के दरोगा जगत सिंह भंडारी और कांस्टेबल रोहित ने निभाई मित्र पुलिस की भूमिका महिला बोली थेंक्यू
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कालाढूंगी चौराहे स्थित कालू सिद्ध मंदिर मंदिर के पास ऑटो से जाते समय एक महिला का पर्स सड़क की तरफ गिर गया था जिसे मौके पर सीपीयू के दरोगा जगत सिंह भंडारी और कांस्टेबल रोहित ने देख लिया सीपीयू ने आज एक बार फिर से ईमानदारी की मिसाल पेश की है महिला टेंपो से आगे की तरफ बढ़ गई थी जिसे सीपीयू के दरोगा जगत सिंह भंडारी और कांस्टेबल रोहित ने कोतवाली के पास रोका और महिला की उसका पर्स वापस लौटाया पर्स में ₹5000 नगद एटीएम कार्ड,पैन कार्ड और आधार कार्ड समेत कई अन्य सरकारी दस्तावेज थे देखकर महिला के चेहरे पर मुस्कान आ गई जिसके बाद महिला ने सीपीयू के दरोगा जगत सिंह भंडारी और कांस्टेबल रोहित सिंह का धन्यवाद अदा किया महिला काठगोदाम की रहने वाली है जो कि किसी कार्य हेतु बाजार की तरफ आई थी कालाढूंगी चौराहे पर टेंपो में बैठने के दौरान उसका पर सड़क पर गिर गया था जिसे सीपीयू के दरोगा जगत भंडारी और रोहित सिंह ने वापस लौट आया है और एक बार फिर से ईमानदारी की मिसाल पेश की है

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...