बनभूलपूरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत कर्फ्यू में 2 घंटे के ढील दी गई है जहां सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगा.
क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े हुए व्यावसायिक प्रतिष्ठान / दुकानें संचालित होंगी।
क्षेत्र के जन-सामान्य का आवश्यक वस्तुओं के क्रय-विक्रय हेतु प्रतिष्ठान/ दुकानों तक आवागमन कर पायेंगे। अनावश्यक आवागमन प्रतिबन्धित होगा
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आवागमन की अनुमति सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के पास के उपरान्त प्रदान की जाएगी।
उक्त अनुमति कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के अन्तर्गत ही होगी, कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के निवासियों का क्षेत्र से बाहर प्रवेश / निकास प्रतिबन्धित होगा।
बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। दुकानें खुलेंगी।
प्रशासन दुकानों तक जरूरी सामान पहुंचाएगा लेकिन इंटरनेट पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में तोड़फोड़ आगजनी और फायरिंग में मौत के बाद सात दिन बाद प्रशासन बनभूलपुरा की एक लाख की आबादी को राहत देने जा रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/1000218764-1-683x1024-1.jpg)
जिलाधिकारी वंदना के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार मंडी गेट शनिबाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक छूट रहेगी।
.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/1000218767-691x1024-1.jpg)
पुलिस तैनात रहेगी दुकानें खुलेंगी इस क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा है कि हालात सामान्य हो रहे हैं परिस्थितियों के अनुसार कर्फ्यू में समय के अनुसार कर्फ्यू में आगे ढील दी जाएगी.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595