प्रभारी भुवन भट्ट की अध्यक्षता में गाँव चालो अभियान के अन्तर्गत छडैल के बूथ नम्बर 85 मे जन सम्पर्क अभियान

प्रभारी भुवन भट्ट की अध्यक्षता में गाँव चालो अभियान के अन्तर्गत छडैल के बूथ नम्बर 85 मे जन सम्पर्क अभियान
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी आज प्रेमपुर लोश्यानी के शक्ति केन्द्र छडैल के बूथ नम्बर 85 मे प्रभारी श्री भुवन भट्ट की अध्यक्षता में गाँव चालो अभियान के अन्तर्गत जन सम्पर्क अभियान की शुरूआत किया गया

बूथ 85 की नवनियुक्त बूथ अध्यक्ष कविता बोरा और पूर्व बूथ अध्यक्ष गुरमेज सिंह और प्रेमपूर लोश्यांनी की देव तूल्य जनता और मात्र शक्ति मोजूद रही । प्रधानमन्त्री आदरणीय नेरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओ के बारे में जनता को अवगत कराया और राज्य सरकार को जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी

यह भी पढ़ें 👉  शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से अनिवार्यतः मतदान करें – फिंचाराम चौहान

भुवन भट्ट ने कहाँ की केन्द्र व राज्य सरकार आम जनता के हितो के लिए विभिन्न योजनाये चला रही है। गरीब वाचित परिवारो के लिए कृषि, स्वस्थ्य, माहिला के लिए स्वय सहायता समूह, कृषको के लिए उधान के क्षेत्र व बीपीएल कार्ड घरको के लिए लाभकारी योजनाये चलायी जा रही है। राज्य सरकार और केन्द्र की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की हमारी सरकार समाज के हर वर्ग, जाति, धर्म के लोगो को लाभ का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा को उत्तराखण्ड की पुस्कर धामी जी के नैतत्व मे उत्तराखण्ड निरन्तर विकास की और अग्रसर है मोदी जी की गारटी हर वर्ग, समाज के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रयत्न शोल है । माहिलाओ के लिए निरन्तर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार शाहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में अलग अलग योजना चला रही है । हम अपने बूथो को मजबूत कर के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जनता तक पहुंचाए जिससे हर वर्ग के व्यक्ति तक सामान लाभ पहुंच सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी की नन्धौर रेंज में प्रथम पक्षी गणना सर्वेे की आज हुई शुरूआत व गरूड़ अभियान में वॉलिटियर्स की संख्या में हुई भारी बढोत्तरी

इस कार्यक्रम के दौरान लोगो के घर घर जाकर भ्रमण कर जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे मे बताया गया और जानकारी दी गई कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य BTC प्रेमपुर लोश्यानी श्रीमती सुमित्रा प्रसाद जी, शक्ति केन्द्र संयोजक जितेन्द्र सिंह रावल, बूथ अध्यक्ष श्रीमती कविता बोरा जो, भाजपा के वारिष्ठ नेता श्री गुरमेज सिंह जो, श्री लक्ष्मण सिंह कन्याल जी, श्री जंगत सिंह बोरा जो, श्री केएस रावत जी, श्री दायल जो, श्री दिनेश सिंह बोरा जी, श्री सुनिल कुमार जी, श्रीमती कविता बाफिला जी, श्री खीमानन्द जी, श्री पूरन लाल, श्री हरीश कुमार, श्री सुखपाल आदि मोजूद रहे