Ad

दुर्घटनाओं का कारण रुड़की-कलियर रोड पर सड़क को कराया गड्डे मुक्त

दुर्घटनाओं का कारण रुड़की-कलियर रोड पर सड़क को कराया गड्डे मुक्त
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक एक माह के भीतर दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है और न जाने कितने घरों के इकलौते चिराज बुझ चुके है, पिरान कलियर विधानसभा में मेहवड से लेकर कलियर तक जो सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो रखे है, जिनके कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहे है और विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स भी इसी स्थिति में और ऐसी ही सड़क से यात्रियों को गुजरना पड़ा है, दरगाह प्रबंधन सिर्फ पिडल्यूडी से उर्स में कार्य कराकर और भारी भरकम बजट बनाकर दरगाह के पैसे को ठिकाने लगाने में मस्त रहा है, उधर गड्डो के कारण सड़क हादसों में युवाओं की जान जाती रही है। और उक्त मामले में स्थानीय सांसद, स्थानीय सांसद, स्थानीय चेयरमैन बेखबर है और उन्हें किसी के जीने मारने से कोई लेना देना नहीं है। उक्त मामले को लेकर पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार (अलीशा ट्रेड्स) ने मेहवड से कलियर तक सड़क को गड्ढा मुक्त कराने और एक्सीडेंट से निजात दिलाने के लिए अपने स्तर से कार्य कराया जा रहा है। और जिसकी जमकर प्रसंशा हो रही है और स्थानीय जनप्रति निधियों की हर जगह आलोचना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब   देंगी- डिंपल

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देंगी- डिंपल

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी:एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। अगर गरीब...