Ad

कुमाऊं कमिश्नर रावत के निरीक्षण के पश्चात सफाई नायको स्वच्छता समितियों पर गिरी गाज जानिये क्या है पूरा मामला

कुमाऊं कमिश्नर रावत के निरीक्षण के पश्चात सफाई नायको स्वच्छता समितियों पर गिरी गाज जानिये क्या है पूरा मामला
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | आज कुमाऊं आयुक्त व मंडल नैनीताल द्वारा हल्द्वानी शहर का भ्रमण करने पर निम्न कमियां पाई गई
जिन्हे सुधार किये जाने हेतू कड़े निर्देश दिए गए

यह भी पढ़ें 👉  एनएसयूआई संगठन में नहीं मिला प्रवल प्रत्याशी एबीवीपी के बागी एनएसयूआई की नैय्या पार लगाने में कामयाब ?

शहर में स्थित कई पार्कों में गंदगी पाई गई
सड़क नालियों गंदगी से भरी नालिया पाई गई
कई स्थानों पर कूड़े के ढेर पाए गए तथा कई स्थानों पर 11:30 तक उड़ा नहीं उठाया गया था
नगर निगम द्वारा लगाए गए स्वच्छता समितियां अनुपस्थित पाई गई
जो स्वच्छता समिति कार्य नहीं कर रही थी अथवा कार्य में लापरवाही बरत रही थी
कूड़ा उठाए जाने का समय निर्धारित किया जाए
निगम के अस्थाई सफाई कर्मी संविदा कार्मिक जो कार्य पर लापरवाही व अनुशासनहीनता करते हैं
उनके विरुद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
प्रत्येक दिन 1 वार्ड का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था सुधार किय जाए
सफाई नायकों का वेतन तभी आहरण किया जाए
जब उनके द्वारा संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा
उक्त पत्र व संतोषजनक कार्य की टिप्पणी प्रस्तुत की गई हो
अन्यथा किसी भी दशा में वेतन आहरण ना किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...