कुमाऊं कमिश्नर रावत के निरीक्षण के पश्चात सफाई नायको स्वच्छता समितियों पर गिरी गाज जानिये क्या है पूरा मामला

कुमाऊं कमिश्नर रावत के निरीक्षण के पश्चात सफाई नायको स्वच्छता समितियों पर गिरी गाज जानिये क्या है पूरा मामला
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | आज कुमाऊं आयुक्त व मंडल नैनीताल द्वारा हल्द्वानी शहर का भ्रमण करने पर निम्न कमियां पाई गई
जिन्हे सुधार किये जाने हेतू कड़े निर्देश दिए गए

यह भी पढ़ें 👉  मा० नेता जी के अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रंधाजली होगी-मतीन सिद्दीक़ी…किया बोले मतीन देखे VIDEO

शहर में स्थित कई पार्कों में गंदगी पाई गई
सड़क नालियों गंदगी से भरी नालिया पाई गई
कई स्थानों पर कूड़े के ढेर पाए गए तथा कई स्थानों पर 11:30 तक उड़ा नहीं उठाया गया था
नगर निगम द्वारा लगाए गए स्वच्छता समितियां अनुपस्थित पाई गई
जो स्वच्छता समिति कार्य नहीं कर रही थी अथवा कार्य में लापरवाही बरत रही थी
कूड़ा उठाए जाने का समय निर्धारित किया जाए
निगम के अस्थाई सफाई कर्मी संविदा कार्मिक जो कार्य पर लापरवाही व अनुशासनहीनता करते हैं
उनके विरुद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
प्रत्येक दिन 1 वार्ड का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था सुधार किय जाए
सफाई नायकों का वेतन तभी आहरण किया जाए
जब उनके द्वारा संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा
उक्त पत्र व संतोषजनक कार्य की टिप्पणी प्रस्तुत की गई हो
अन्यथा किसी भी दशा में वेतन आहरण ना किया जाए

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...