3 घण्टे रहेगी बिजली रहेगी बिजली गुल निपटा लें ज़रूरी काम – जानिए कहा

3 घण्टे रहेगी बिजली रहेगी बिजली गुल निपटा लें ज़रूरी काम – जानिए कहा
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी के नैनीताल रोड, स्टेशन रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, आजाद नगर, कुसुम खेड़ा, लामाचौड़, कठघरिया, मुखानी व ऊंचापुल क्षेत्र में 3 घंटे बिजली सप्लाई ठप रहेगी। ईई बीएम भट्ट ने बताया कि दिवाली त्योहार के चलते 220kv संस्थान कमालुआगंजा और 132 केवी उपकेंद्र काठगोदाम में अनुरक्षण का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य के कारण आंशिक रूप से बिजली सप्लाई नहीं होगी यह कटौती सुबह 11:00 बजे से दिन में 2:00 बजे तक रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  आज हल्द्वानी में नवयुवक संघ के द्वारा भव्य श्री राम बरात ढोल नगाड़ों के साथ नगर में भ्रमण करते हुए श्री प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ निकाली गई जिसमें प्रभु श्री राम के संगीतमय भजनों का गुणगान किया गया वही राम भक्तों के द्वारा भक्ति में लीन होते हुए भजन गाते हुए भक्तों को देखा गया वही भव्य श्री राम बरात का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया भव्य श्री राम बरात के स्वागत के समय नगर में कई स्थानों पर जलपान वितरण भी किया गया भव्य श्री राम बारात बरेली रोड से हिमालय रामपुर रोड होते हुए राम कथा स्थल क्रिस्टल लोन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया भव्य श्री राम बारात में सोनू पुरी, रामनिवास गुप्ता ,ललित जोशी ,दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश हर्बोला जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट कैलाश जोशी

उपसंस्थान कालाढूंगी चौराहा, कमलुवागांजा से विद्युत आपूर्ति बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से दो बजे तक बाधित रहेगी। ईई बीएम भट्ट ने बताया कि दीवाली त्योहार के चलते 220 केवी उपसंस्थान कमलुवागांजा और केवी उपकेंद्र 132 केवी काठगोदाम में अनुरक्षण का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य के कारण आंशिक रूप से बिजली सप्लाई नहीं होगी। उपसंस्थान कालाढूंगी के कारण कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड, स्टेशन रोड, बरली रोड, रामपुर रोड, आजाद नगर और उप संस्थान कमलुवागांज के कारण कुसुमखेड़ा, लामाचौड़, खीमपुर, कठघरिया, मुखानी, ऊंचापुल क्षेत्र में सुबह 11 से दिन में दो बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...