यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने में नाकाम उत्तराखंड परिवहन निगम विभागीय अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में

यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने में नाकाम उत्तराखंड परिवहन निगम विभागीय अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में
ख़बर शेयर करें -

रोडवेज स्टेशन से निकलते ही रोडवेज की बस ने तोड़ी सांसे
चलती रोडवेज बस में अचानक बेहोश हुआ ड्राइवर , ऐसे बची 55 यात्रियों की जान

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी । हल्द्वानी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का चालक संदिग्ध हालात में बेहोश हो गया। इससे बस अनियंत्रित होकर टांडा जंगल रोड पर 100 की स्पीड में दौड़ने लगी। बस सवार 55 से अधिक यात्रियों में चीख-पुकार करने लगे। गनीमत रही कि बस में सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भी सवार थे। जिन्होंने सतर्कता बरतते हुए तत्काल चालक को स्टेयरिंग से हटाया और बस को सड़क किनारे लगाकर ब्रेक मार कर रोक दिया। जिसके बाद बस में सवार लोगों ने राहत की सांस ली। यात्रियों का आरोप है कि बस चालक और कंडक्टर दोनों नशे में थे। पुलिस ने चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बस को भी कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व में हुए हादसों के बाद भी नहीं जागा विधुत विभाग

1 > हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से हल्द्वानी – आनन्द विहार के लिए यात्रियों से भरी उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज स्टेशन से निकली ही थी प्रेम टाकीज रोड पर पहुँचते ही तोड़ दी सांसे –

सबसे अहम सवाल जहा एक ओर पर्यटक सीजन में पर्यटकों एवम यात्रियों को बेहतर बस सुविधा देने की बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रही है – वही प्रदेश सरकार की पोल खोल रही है उत्तराखंड परिवहन निगम की बसे

बस में सवार सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंड सोनू शर्मा ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल चालक को स्टेयरिंग से हटाया और बस को सड़क किनारे लगाकर ब्रेक मार कर रोक दिया। जिसके बाद बस में सवार लोगों ने राहत की सांस ली।

उत्तराखंड परिवहन निगम UTC की बस यूके-04-पीए-1928 में सवार यात्रियों के मुताबिक सोमवार दोपहर बस हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से दिल्ली के लिए निकली थी। 55 सीटर बस में 55 से अधिक सवारी थी। हल्द्वानी में ही बस चालक ने एक दुकान के पास बस रोकी और कुछ सामान लिया। जिसके बाद हल्द्वानी से बस रुद्रपुर की ओर आ गई। टांडा जंगल स्थित नैनीताल रोड पर अचानक बस अनियंत्रित हो गई और 100 की स्पीड से सड़क पर दौड़ने लगी। साथ ही बस का चालक भी स्टेयरिंग पर बेहोश हो गया। इससे बस टांडा जंगल नैनीताल रोड पर अनियंत्रित हो गई। चालक के स्टेयरिंग पर लेट जाने और तेज रफ्तार अनियंत्रित बस से उसमें सवार यात्रियों के होश उड़ गए। बस में चीख पुकार मचनी शुरू हो गई। यह देख बस में सवार असिस्टेंट कमांडेंट सीआइएसएफ सोनू शर्मा अपनी सीट से उठे और चालक की सीट तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कंडक्टर और अन्य यात्रियों की मदद से पहले चालक को सीट से हटाया।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल में नशे के कारोबारी बेख़ौफ़ 120 नशे के इंजेक्शनों के साथ किया युवक को गिरफ्तार

इसके बाद असिस्टेंट कमांडेंट से खुद चालक की सीट संभाली और बस में नियंत्रण करते हुए उसे सड़क किनारे रोक दी। जिसके बाद डरे सहमे यात्री एक के बाद एक बस से उतर आए। बाद में सूचना पर उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने चालक और कंडक्टर का मेडिकल कराने की मांग की। जिस पर पंतनगर थाना पुलिस ने यात्रियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची रोडवेज की दूसरी बस से यात्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चो का 108 प्रतिशत एवम 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों 86 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने बस को संजय वन के पास सड़क किनारे पार्क किया। जिसके बाद बस के कंडक्टर ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दूसरी बस या चालक की व्यवस्था किए जाने के लिए संपर्क किया। करीब एक घंटे तक बस में सवार यात्री संजय वन के पास खड़े रहे। उनका कहना था कि कई बार काल करने के बाद भी न तो रोडवेज से कोई आया और न ही पुलिस ही पहुंची।

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...