प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता व्यापारी नेता की पत्नी ने लगाई फांसी

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता व्यापारी नेता की पत्नी ने लगाई फांसी
ख़बर शेयर करें -

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता पर ससुरालियों ने दहेज उत्पीड़न 10 लाख के लिए पुत्री की हत्या करने का लगाया आरोप

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

हल्द्वानी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता की पत्नी क्षमा गुप्ता की लाश पंखे से फांसी पर लटकी मिली | बरेली से पहुंचे ससुरालियों से हुई तीखी नोकझोंक पुलिस ने दोनों पक्षों को मारपीट से बचाया ,हल्द्वानी में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन गुप्ता की पत्नी क्षमा गुप्ता की लाश पंखे से फांसी पर लटकी मिली इस मौत का इल्ज़ाम सचिन ेव उसके परिवार पर लगाया गया है , कोतवाली पुलिस ने क्षमा के पिता राम रतन की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज़

बल्लिया उत्तर प्रदेश निवासी रामरतन गुप्ता ने अपनी इकलौती बेटी क्षमा की शादी वर्ष 2017 में गली नंबर 1 में राजपुरा निवासी सचिन गुप्ता से की थी , सचिन के घर के बाहर डमरु लाइट डेकोरेशन के नाम से दुकान है और हाल ही में एक दुकान सचिन ने मुख्य बाजार में खोली है ,सचिन अपने पूरे परिवार के साथ रहता है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने तुलसी धाम मार्ग का किया लोकार्पण

शनिवार की सुबह क्षमा की लाश उसी की साड़ी से बने फंदे से पंखे से लटकी मिली ,ससुराली क्षमा को बेस अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद सचिन शव लेकर घर आ गया आरोप है कि सचिन इसकी सूचना क्षमा के पिता को नहीं देना चाहता था

परंतु पड़ोसियों की सूचना पर बरेली से हल्द्वानी पहुंचे जिसके बाद सीओ सिटी भूपेंद्र धोनी कोतवाल हरेंद्र चौधरी और चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई क्षमा के पिता रतन गुप्ता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की स्कूटी की हवा खाने से पहले ही खानी पड़ी हवालात की हवा

और कहा कि 10 लाख रूपये के लिए ससुरालियों ने क्षमा की हत्या कर दी कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है , क्षमा जुड़वा बच्चों की मां थी जिसमें एक पुत्री और दूसरा पुत्र है सचिन के बेटे का नाम वेद और बेटी का नाम श्री रखा गया था भाई बहन की उम्र ढाई वर्ष है छोटी सी उम्र में बच्चो के सर से उठ गया मां का साया

बड़े भाई जय राम का कहना है कि सचिन और उसके परिवार क्षमा द्वारा फांसी लगाने की बात कह रहा है लेकिन ये बात सच नहीं है ,जयराम का कहना है कि यदि क्षमा फांसी लगाती तो पंखे पर जमी धूल भी साडी से साफ हो जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ

यह भी पढ़ें 👉  खनन कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है भ्रामक एवं निराधार है-निदेशक एस०एल० पैट्रिक

सचिन के चाचा की लड़की की शादी होनी थी और सोमवार को सचिन के घर पर लड़के वालों को रिश्ता लेकर आना था रिश्ते की बात करने के लिए सचिन के मामा अपने परिवार के साथ पहले सही सचिन के घर पर मौजूद थे लेकिन शनिवार को यह हादसा हो गया

सीसीटीवी में पूरा परिवार घर के बाहर से अंदर की ओर भागता दिखाई दे रहा है पुलिस ने क्षमा के पति सचिन गुप्ता , जेठ विपिन गुप्ता ,सास वीरबाला ,ससुर राम जीमल , जेठानी इच्छा , चचिया ससुर शिव कुमार के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...