हमारे पास चॉपर नही CM को काले झंडे दिखा विरोध करने उड़कर रानीबाग पहुँचते-साहू

हमारे पास चॉपर नही CM को काले झंडे दिखा विरोध करने उड़कर रानीबाग पहुँचते-साहू
ख़बर शेयर करें -

CM का कार्यक्रम रानीबाग में काले तिकोनिया में दिखाये ?
सभी कुंजवाल विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल के नहीं रिश्तेदार – साहू
सभी रावत – रावत मंत्रियो के नहीं रिश्तेदार – साहू
कुंजवाल यहाँ के गाँधी – साहू
मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं – साहू
विरोध प्रदर्शन केवल राजनीति

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नगर आगमन कार्यक्रम का यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में काले गुब्बारे व काले झंडों के साथ जोरदार विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक व जमकर धक्का मुक्की भी हुई ।कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हेमन्त साहू ने कहा उत्तराखंड में जिस प्रकार से भर्तियों में धांधली और नौकरियाँ बेचने का मामला सामने आया है वह बेहद शर्मनाक है। भर्ती घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की कर असली गुनाहगारों को सलाखों में डाला जाये। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाये। उन्होंने मांग की हल्द्वानी महानगर की बदहाल सड़के ठीक कराई जाएं, आईएसबीटी व रिंग रोड का निर्माण हो, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो तथा सरकारी विभागों व्याप्त भ्रष्टाचार निपटने के सख्त कदम उठाये जाये।

यह भी पढ़ें 👉  लॉक डाउन का सख्ती से कराया पालन

इस दौरान नाजिम ने कहा पेपर लीक मामले की सीबीआई जाँच कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले असली गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये।