बीजेपी कांग्रेसी दोनों ने बार-बार प्रदेश को लूटने का काम किया – शिशुपाल रावत
आज कांग्रेस स्थिल पड़ती जा रही है कांग्रेस धड़ो में बटकर बिखरती जा रही है – शिशुपाल
शिक्षा-स्वास्थ्य- बिजली-पानी रोजगार पंजाब की तरह उत्तराखंड में दिलाने का काम करेंगे – शिशुपाल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220518_123927-1.jpg)
हल्द्वानी आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के नवनिर्वाचित, प्रदेश उपाध्यक्ष (नैनीताल एवं अल्मोड़ा जिला प्रभारी व प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी) शिशुपाल रावत जी का खंडेलवाल भवन, कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी स्थित पार्टी कार्यालय में आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिशुपाल रावत द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया तथा उनके द्वारा भविष्य की रणनीति व संगठन विस्तार पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने शिशुपाल रावत का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आप पार्टी जनता के हक हूकों के लिए हमेशा से लड़ती आई है और लगातार प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जनसरोकारों के मुद्दों को उठाने के साथ जनता के हक के लिए आगे भी संघर्ष करती रहेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-18-at-12.21.58-PM.jpeg)
प्रदेश उपाअध्यक्ष उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी – शिशुपाल रावत
आज कांग्रेस स्थिल पड़ती जा रही है कांग्रेस धड़ो में बटकर बिखरती जा रही है आज चार धाम यात्रा में जो अव्यवस्थाएं हैं करीब 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है ,और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता कहते हैं कि कुछ लोग तो जानबूझकर वहां मर रहे क्योंकि मोक्ष को प्राप्त होते हैं तो ऐसी बयानबाजी एक अहंकारी सरकार दे सकती है
इसलिए हम मुख्य विपक्ष की भूमिका कैसे निभाए उसके लिए जो है कि जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन बना रहे हैं और केजरीवाल साहब के जो काम है शिक्षा-स्वास्थ्य- बिजली-पानी रोजगार उसको पंजाब की तरह उत्तराखंड में दिलाने का काम करेंगे
मोदी सरकार में जो सिलेंडर विक्रेता है जो पेट्रोल विक्रेता है यह सब मोदी जी के साथी हैं अगर कोई व्यक्ति बोलेगा जो वजनदार है तो उस पर सीडी सीबीआई की जांच में बैठ जा रही है और इस देश का दुर्भाग्य है अगर बड़े-बड़े पदों पर बैठे हुए लोग बड़े पदों पर बैठकर किसी धर्म का प्रचार कर रहे हो या इस तरह की बातें मंच पर चल रही हो तो निश्चित रूप से कहीं ना कहीं लोकतंत्र किधर को जा रहा है यह आज देश को सोचना पड़ेगा हम लोग ये चाह रहे जो महंगाई है जो बेरोजगारी है जो भ्रष्टाचार है वह इस देश के तब खत्म हो सकता है जब केजरीवाल की ईमानदार सरकार हर प्रदेश में हो -हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं हम कोई एक सीट के लिए बीजेपी या कांग्रेस को हराने नहीं आए हैं बल्कि हम गरीब आदमी के लिए कैसे उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले कैसे रोजगार मिले कैसे अच्छा स्वास्थ्य दिल्ली की तरह मिले उसके लिए हम काम करेंगे तो एक सीट उन्हें मुबारक हो
वह हारे हुए मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री बना देते हैं हारे हुए विधायक को या वह क्या करते हैं यह उनका धन बल और छल बल आज चंपावत में चल रहा है और चरम सीमा पर है जल्दी ही लोग इनसे निजात चाहते हैं बीजेपी कांग्रेस दोनों एक ही है हम तुमको एक ही मानते हैं क्योंकि बड़ी विडंबना देखिए कि जो व्यक्ति 5 साल कैबिनेट मंत्री एक कैबिनेट स्तर का मंत्री जिसमें 7- 8 मंत्री कैबिनेट के होते हैं उसमें से कैबिनेट मंत्री रहा हो 5 साल और उसके बाद कांग्रेस ज्वाइन करते हैं लीडर आफ अपोजिशन की जिम्मेदारी निभाता हो तो कहां का भ्रष्टाचार खुलेगा कहां की बेईमानी खुलेगी कहां के विकास कार्यों के अवरुद्ध कार्य के मुद्दे खुलेंगे आप समझ सकते बीजेपी कांग्रेसी है और इन दोनों ने बार-बार प्रदेश को लूटने का काम किया इसलिए हम चाहते हैं कि जनता खड़ी होगी इस बार नहीं हुई 2027 में जनता खड़ी होकर एक ईमानदार सरकार देखें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-18-at-12.21.57-PM.jpeg)
पूर्व कोंग्रेसी – मोहनी देवी
2002 से कांग्रेस में रही और मैंने गांव के लिए तत्पर रही हर बेरोजगार के लिए मैंने उनके साथ दिया लेकिन हमें कुछ नहीं मिला जो बच्चे जहां थे वैसे रहे और बेरोजगारी वैसे ही रही आज धमुआढुंगा – जवाहर ज्योति मैं इतनी परेशानी झेल रहे है लोग लेकिन वहां कोई कुछ ना कर पाए इतनी परेशानी और इतनी दिक्क़ते लोग इतना परेशानी हो रही है हम लोग परेशान हो गए कांगेस पार्टी से केजरीवाल जी ने जो दिल्ली में जो कार्य किये है हम समझ रहे है केजरीवाल जी एक बार उत्तराखंड में आ जाइए और हमें भी दिल्ली जैसी सुविधाएं दीजिये इसी लिए हम कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में आये है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220518_124211.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220518_124153.jpg)
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के नेतृत्व में नैनीताल जिले के पूर्व प्रत्याशी हेम आर्या, लाल कुआं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे जी, कालाढूंगी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मंजू तिवारी, राजीव लोचन, डी एस कोटलिया, श्रीकांत खण्डेलवाल, दीप पांडे,हर्ष सिरोही, समी, मारूफ, रमजा, देव कार्की, जगदीश, रईस, अफजल, मोहनी देवी, बीना देवी, रेहाना, , अनीस, पंकज कुमार, हेमंत , योगेश कोहली, हेमंत कुमार, हरेंद्र खाती, मोहम्मद फरमान, प्रमोद, काशीनाथ उपाध्याय, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595