अधिक किराया वसूलने पर एंबुलेंस चालक गिरफ्तार

अधिक किराया वसूलने पर एंबुलेंस चालक गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | कोविड 19 के बढ़ते आंकड़ों से जहा एक ओर आमजनमानस त्रस्त है ,वही दूसरी ओर शहर में खुल्लेआम लूट खसोट मची है , कही प्राइवेट हॉस्पिटल कही जीवन रक्षक दवाइयों ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाज़ारी चरम पर है ,इसी कड़ी में एम्बुलेंस वालो ने नहीं छोड़ा मौका इस महामारी में विगत कुछ दिनों से कतिपय एंबुलेंस चालको द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के तीमारदारों से निर्धारित किराए से अधिक रुपए वसूलने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल द्वारा जनपद की एस.ओ.जी. टीम को ऐसे एंबुलेंस चालकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे

यह भी पढ़ें 👉  सेल्फ लव थीम पर महिलाओं के लिए वैलेंटाइंस डे का आयोजन

इसी क्रम में जनपद की एस.ओ.जी. टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत मरीज के तीमारदार बनकर एंबुलेंस की आवश्यकता हेतु स्टिंग ऑपरेशन चलाया गया। परिणाम स्वरूप दिनांक 15 मई 2021 को एक एंबुलेंस UK 04 PK-0651 का चालक निवासी बनभूलपुरा को सेंट्रल अस्पताल मुखानी से गौलापार शव ले जाने के निर्धारित किराया ₹800 के बजाय ₹2000 वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पूजा पाठ सामग्री पर GST को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र का वायरल VIDEO

अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में एफ.आई.आर. नंबर 113/21, धारा 3(क) कालाबाजारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रभारी एस.ओ.जी. द्वारा बताया गया, कि कालाबाजारी के संबंध में भविष्य में भी इस प्रकार के स्टिंग ऑपरेशन जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  वार्डो में समस्त विकास कार्यो के लिए प्रयासरत नगर निगम * मेयर
जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...