कहीं झाड़ू तो नहीं है वजह आख़िर क्यों माँगनी पड़ी माफ़ी हरदा को प्रायश्चित करूंगा

कहीं झाड़ू तो नहीं है वजह आख़िर क्यों माँगनी पड़ी माफ़ी हरदा को प्रायश्चित करूंगा
ख़बर शेयर करें -

पंज प्यारे शब्द का उपयोग करने की गलती हुई है।

मैं देश के इतिहास का विद्यार्थी हूंँ और पंज प्यारों के अग्रणी स्थान की किसी और से तुलना नहीं की जा सकती

मैं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ

मैं सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव और आदर भाव रखता रहा हूँ।

अपने शब्दों को आदर सूचक शब्द बताकर उपयोग किये जाने पर माफी मांगी औऱ कहा कि अपने शब्दों के लिये मैं सबसे माफी चाहता हूँ।

यह भी पढ़ें 👉  काॅग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का पुतला दहन

मैं प्रायश्चित के रूप में अपने राज्य के किसी गुरुद्वारे में कुछ देर झाड़ू लगाकर सफाई करूंगा।

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यूँ सरेआम माफी माँगकर सभी को चौका दिया है, अपनी ओर से कहे गए शब्दों पर अपने माफीनामे में पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा कि कभी आप सम्मान जताते हुये भी, कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग कर देते हैं जो आपत्तिजनक होते हैं। उन्होंने कहा मुझसे भी कल अपने माननीय अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्षों के लिए पंज प्यारे शब्द का उपयोग करने की गलती हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की स्कूटी की हवा खाने से पहले ही खानी पड़ी हवालात की हवा

दरअसल ये माफीनामा उनके अपने पक्ष के लोगों को पंज प्यारे कहने के बाद उपजा है। उन्होंने कहा कि मैं देश के इतिहास का विद्यार्थी हूंँ और पंज प्यारों के अग्रणी स्थान की किसी और से तुलना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुझसे ये गलती हुई है, मैं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रायश्चित के रूप में अपने राज्य के किसी गुरुद्वारे में कुछ देर झाड़ू लगाकर सफाई करूंगा। वहीं पूर्व सीएम ने अपने माफीनामे में कहा कि मैं सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव और आदर भाव रखता रहा हूँ।