खोये मोबाईल पाकर खिले चेहरे

खोये मोबाईल पाकर खिले चेहरे
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | प्रीति प्रियदर्शिनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आम जनता के मोबाइल खोने/चोरी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये इन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु साईबर क्राइम सेल (मोबाइल ऐप)को प्रभावी किया गया है। साईबर क्राइम सेल (मोबाइल ऐप) नैनीताल को श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक यातायात/ अपराध एंव कानून व्यवस्था व डा0 श्री जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण मे श्री सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राइम सेल (मोबाईल ऐप) के नेतृत्व

यह भी पढ़ें 👉  सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने रोडवेज परिसर हल्द्वानी में यात्रियों की कराई सैम्पलिंग

में कानि0 433 ना0पु0 आनन्द बल्लभ जोशी व म0कानि0 642 ना0पु0 पिंकी जोशी के द्वारा शिकायत कर्ता के प्रार्थना पत्रो के आधार पर माह फरवरी से माह मार्च 2021 तक के कुल गुमशुदा 517 प्रार्थना पत्रों के मोबाइलों के आई0एम0ई0आई0 को एस0ओ0जी0 द्वारा सर्विलांस में लगाया गया जिसमे से 130 आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया जिस आधार पर साईबर सेल मोबाइल एप टीम में नियुक्त उक्त कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब से कुल 120 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन को जिनकी कीमत लगभग 1,440,000/- चौदह लाख चालीस हजार रुपये के मोबाइल फोन को रिकवर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शासनादेश एव जिलाधिकारी के आदेशानुसार दो दिवसीय स्कूली अवकाश में छात्र, छात्रा व स्टाफ को भी सम्मिलित किया गया>VIDEO

जनपद नैनीताल साईबर क्राइम सैल (मोबाइल ऐप) टीम द्वारा माह फरवरी व मार्च में कुल 120 मोबाईल बरामद किये गये । मोबाइल एप्प के गठन से वर्तमान समय तक मोबाइल एप द्वारा कुल 2820 मोबाइल रिकवर किये गये है।
रिकवर मोबाईलों का विवरण मोबाइल कम्पनी/मोबाइलों की संख्या/ मोबाइलों की लगभग कीमत
1- सैमसंग- 20- 295000/-, ओप्पो -26 -298000/-,विवो – 27 – 260000/-,रियलमी-16 – 232000/-, रैडमी – 15 – 190000/-
वन प्लस – 01- 45000/-, लावा- 03 – 10000/-, ओनर – 02- 20000/-,नोकिया – 03- 40000/-, टैक्नो- 02- 20000/-
इनटैक्स – 01- 10000/-,लैनेवो- 01- 10000/-, एसस- 02- 10000/-, जियो- 01- 1500/-,कुल 120 14,40,000/-

यह भी पढ़ें 👉  तेज़ गति कार की जबरदस्त भिड़ंत टेंपो के उड़े परख्च्चे बाइक का टायर निकला 5 घायल नंदपुर निवासी लड़की गंभीर सेंट्रल में भर्ती
जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...