थाना दिवस में आज 288 व्यक्तियों की 99 जन शिकायतों मैं से 94 शिकायतों का त्वरित निराकरण

थाना दिवस में आज 288 व्यक्तियों की 99 जन शिकायतों मैं से 94 शिकायतों का त्वरित निराकरण
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय कुमाऊं परिक्षेत्र के आदेशों के क्रम में प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को प्रत्येक शनिवार थाना दिवस के अवसर पर फरियादियों को आमंत्रित कर उनकी जन शिकायतें सुनने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसमें थाना प्रभारियो द्वारा थाना एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों/मुख्य चौराहों मैं थाना दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज थाना दिवस के अवसर पर संपूर्ण जनपद स्तर पर जनपद के समस्त 14 थानों में थाना दिवस मनाया गया।
जिसमें कुल 288 फरियादियों द्वारा स्वयं/स्थानीय समस्याओं से संबंधित 99 शिकायतें पुलिस के समक्ष रखी गई। जिनमें थाना पुलिस द्वारा 94 मामलों का त्वरित निस्तारण कर उनका समाधान किया गया शेष 05 शिकायतें जिनका त्वरित निस्तारण नहीं किया जा सकता था उनके

यह भी पढ़ें 👉  आम आदमी पार्टी से हल्द्वानी विधानसभा सीट के लिए समित टिक्कू को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह

निस्तारण हेतु संबंधित विभाग/शाखा हेतु पत्राचार किया गया।
थाना दिवस के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों का थानावार विवरण
1 थाना मल्लीताल को प्राप्त 05 जन शिकायतों में 05 का निस्तारण
2 थाना तल्लीताल को प्राप्त 08 जन शिकायतों में 08 का निस्तारण
3 थाना भवाली को प्राप्त 04 जन शिकायतों में 04 का निस्तारण
4 थाना भीमताल को प्राप्त 01 जन शिकायतों में 01 का निस्तारण
5 थाना मुक्तेश्वर को प्राप्त 01 जन शिकायतों में 01 का निस्तारण
6 थाना बेतालघाट को प्राप्त 13 जन शिकायतों में 13 का निस्तारण
7 थाना रामनगर को प्राप्त 11 जन शिकायतों में 10 का निस्तारण
8 थाना कालाढूंगी को प्राप्त 08 जन शिकायतों में 08 का निस्तारण
9 थाना हल्द्वानी को प्राप्त 21 जन शिकायतों में 19 का निस्तारण
10 थाना काठगोदाम को प्राप्त 08 जन शिकायतों में 08 का निस्तारण
11 थाना चोरगलिया को प्राप्त 05 जन शिकायतों में 05 का निस्तारण
12 थाना लालकुआं को प्राप्त 06 जन शिकायतों में 04 का निस्तारण
13 थाना मुखानी को प्राप्त 03 जन शिकायतों में 03 का निस्तारण
14 थाना वनभूलपुरा को प्राप्त 05 जन शिकायतों में 05 का निस्तारण किया गया।
इस प्रकार जनपद स्तर के सभी थानों को प्राप्त कुल 99 जन शिकायतों में से 94 जन शिकायतों का नैनीताल पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित निराकरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का संकल्प 2022 विजय शंखनाद

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *
सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.in
मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com
न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
9927753077 ** 6399599595