धड़ाम हुआ वोडाफोन आइडिया नेटवर्क

धड़ाम हुआ वोडाफोन आइडिया नेटवर्क
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज पर्तिस्पर्धा के चलते जहा एक ओर नेटवर्क टेलिकॉम कम्पनिया 5 जी नेटवर्क देने की ओर अग्रसर है ,वही आइडिया \ वोडाफोन अपने करोडो उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क सर्विस देने में असफल दिखाई दे रहा है , नेटवर्क क्षेत्र में आइडिया एवं वोडाफोन कंपनियों से लाखों उपभोक्ता हुए परेशान पिछले लगभग 4 या 5 दिनों से आइडिया नहीं दे पा रहा है , उपभोक्ताओं का कहना है कंपनी हमसे पहले पैसे ले रहा है,,लेकिन मोबाईल सेटों डब्बा बनाकर रख दिया है

यह भी पढ़ें 👉  सोना हुआ 52 हज़ारी त्यौहारी सीजन में सर्राफा(जवैलर्स ) कारोबार में तेज़ी की अपार सम्भावनाये-घनश्याम रस्तोगी…देखे VIDEO

अपने उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्किंग सर्विस जिसके जिसके चलते एक और उपभोक्ता नेटवर्क सर्विस से काफी आहत दिखाई दे रहा है वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि करोना काल में शिक्षण संस्थानों के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं वहीं दूसरी ओर करोना काल में ऑनलाइन मार्केटिंग का दौर प्रारंभ हो चुका है ,

दूसरी ओर आइडिया एवं वोडाफोन नेटवर्क सर्विस पूर्णता ठप पड़ी है जिसके कारण लाखो उपभोक्ताओं के मोबाइल शोपीस बनकर मात्र रह गए हैं वहीं कई उपभोक्ताओं से बात करने पर ज्ञात हुआ कि उपभोक्ताओं ने अपना मन आइडिया से हटाकर अन्य कंपनियों में अपने मोबाइल सिम पोर्ट कराने प्रारंभ कर दिए हैं वही हल्द्वानी के लाइन नंबर 1 में पाल टेलीकम्युनिकेशन डिस्ट्रीब्यूटर के स्वामी पाल एंटरप्राइजेज के द्वारा बताया गया है

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तिवारी के आदर्शो पर चल विकास करेगी-सुमित

कि उनके द्वारा कंपनी के उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है अधिकारियों के द्वारा नेटवर्क सर्विस जल्द ही दुरुस्त होने का आश्वासन दिया गया है वही पाल इंटरप्राइजेज के स्वामी का कहना है कि नेटवर्किंग सर्विस ध्वस्त होने के कारण उनका कारोबार भी प्रभावित हुआ है यदि आइडिया एवं वोडाफोन नेटवर्क इन सर्विस के यही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं की आईडिया एवं वोडाफोन के उपभोक्ता अपने मोबाइल के सिम अन्य कंपनियों में पोर्ट कराने के लिए बाध्य होंगे

यह भी पढ़ें 👉  पॉलीथिन रखने वालों की नहीं खैर नगर निगम कसेगा शिकंजा