पॉलीथिन रखने वालों की नहीं खैर नगर निगम कसेगा शिकंजा

पॉलीथिन रखने वालों की नहीं खैर नगर निगम कसेगा शिकंजा
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी में हाईकोर्ट के आदेशों जिले में पॉलीथिन पूर्णयता प्रतिबंधित किये जाने के बाद नगर निगम हल्द्वानी के द्वारा पॉलिथीन के विरुद्ध आज अभियान चलाया गया अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक चतर सिंह के द्वारा 3 स्थानों पर पॉलिथीन पाये जाने पर 1300 सौ रुपये  के नकद चालान काटे गए एवं कुछ प्रतिष्ठानों पर गंदगी होने पर 2100 सौ रुपये के 4 चालान काटे गए

यह भी पढ़ें 👉  नए इतिहास की शुरुआत पत्रकार प्रेस परिषद सदस्यों को निशुल्क सवा दो लाख के जीवन बीमा पालिसी वितरण किए गए

वही मंगल पड़ाव सब्ज़ी मंडी में पॉलीथिन का दिखा मिला जुला असर कुछ उपभोक्ता जागरूक दिखाई दिए जो अपने घर से ही खरीदारी करने थैले लेकर आये वही दूसरी ओर कुछ व्यापारियों के साथ साथ उपभोक्ता पॉलीथिन प्रतिबंधित होने के बाबजूद भी पॉलीथिन में सब्ज़ी ले जाते नज़र आये

यह भी पढ़ें 👉  नीलकंठ में ईलाज के दौरान महिला की हुई मृत्यु परिवार वालो का अस्पताल पर लापरवाही का आरोप जमकर की तोड़फोड़

चतर सिंह के द्वारा बताया गया है कि हाई कोर्ट के द्वारा 1 जुलाई से जिले में पॉलिथीन प्रतिबंधित करने के आदेश पारित किए गए थे जिसके मद्देनजर आज कार्यवाही की गई वही उनके द्वारा बताया गया है कि नगर निगम के द्वारा पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान तेज किया जाएगा पॉलिथीन पाए जाने पर हाईकोर्ट के आदेश अनुसार संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी ने आंदोलकारियों को किया सम्मानित-ये कहा शुऐब ने
जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...