नहीं हुआ जल्द निस्तारण हमारी मांगों का बैठेंगे भूख हड़ताल पर, एसबीबीएस इंटर्न डॉक्टर्स

नहीं हुआ जल्द  निस्तारण हमारी मांगों का बैठेंगे भूख हड़ताल पर, एसबीबीएस इंटर्न डॉक्टर्स
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में कार्यरत एसबीबीएस इंटर्न डॉक्टर्स के द्वारा विगत कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर रामपुर रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। आपको बता दें कि विगत कुछ दिनों उत्तराखंड इंटर्न डॉक्टर्स ग्रुप के आह्वान पर एसटीएच में कार्यरत एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर्स द्वारा अन्य राज्यों की तरह सामान्य वेतन देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुर्जरों ने किया सरकारी वन भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई-शशि कला एसडीओ फारेस्ट

इस दौरान एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर्स का कहना है कि हम लोग पिछले 8 दिन से अपनी मांगों को
आंदोलन कर रहे है।
आज आठवें दिन हमारे द्वारा फिर से कैंडल मार्च निकाला जा रहा है राज्य सरकार के शिक्षा सचिव के द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि जुलाई के माह में हम आपकी मांगों का निस्तारण कर देंगे,

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग के पिलरों की खोज के पश्चात रेलवे वन विभाग नजूल भूमि का होगा सीमांकन-एडीएम अशोक जोशी>> देखे VIDEO

हम जुलाई माह में भी रोजाना किसी न किसी तरह से प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे अगर जुलाई माह में हमारी मांगों का निस्तारण राज्य सरकार द्वारा नहीं किया गया तो हम भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे, इंटर्न की हड़ताल को देश के कई हिस्सों से समर्थन मिल रहा है समर्थन देने वालों के हम आभारी हैं और हमें उम्मीद है कि आगे भी हमें समर्थन मिलता रहेगा जिससे कि हम अपनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सकें,

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ सेवाएं धड़ाम पिथौरागढ़ में महिला ने खेत में दिया बच्चे को जन्म बच्चे की मौत

धरना प्रदर्शन करने वालो में डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर श्रेय ढिमरी, डॉक्टर अनुराग सरकार, डॉक्टर राकेश मेवाड़ी, डॉक्टर सोभित कालौनी, डॉक्टर अक्षत थापा, डॉक्टर प्रिंस सैनी, डॉक्टर उमर आजम, डॉक्टर अजीत तिवारी, डॉक्टर पवनदीप, डॉक्टर रेशु टमटा, डॉक्टर पूजा, आदि इंटर्न डॉक्टर्स शामिल थे।

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...