पत्रकार बनकर रंगदारी वसूली में धनराशि सहित गिरफ्तार

पत्रकार बनकर रंगदारी वसूली में धनराशि सहित गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | कोतवाली लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत में धर्मेंद्र कुमार पुत्र , तुलाराम निवासी ईट अदुवा थाना बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश ने किसी अनजान व्यक्ति द्वारा पत्रकार बनकर 3500/ रुपए धमकाकर लेने संबंधी सूचना 17/05/2021 कोतवाली लालकुआं में दी गई

जानकारी के मुताबिक 3500 रूपया की रंगदारी वसूली का मामला प्रकाश में आने के पश्चात उप निरीक्षक अजेंद्र प्रसाद चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ थाना लालकुआ द्वारा इस प्रकरण में जाँच पड़ताल की गई ,जाँच में पाया गया कि स्कूटी चालक UK 04 J 6686 निवासी ग्राम जयराम जग्गी हल्दूचौड़ थाना लालकुआ को जिसने घटना के दौरान अपने आप को कुमाऊ टाइम्स का पत्रकार बताते हुए धर्मेंद्र कुमार पुत्र , तुलाराम निवासी ईट अदुवा थाना बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी के द्वारा रंगदारी वसूली की शिकायत सही पाई गई

यह भी पढ़ें 👉  पार्टी मौका देती है तो हम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे – विजया लक्ष्मी चौहान

थाना लालकुआं द्वारा अपने आप को कुमाऊ टाइम्स का पत्रकार बताने वाले फ़र्ज़ी के पास 3500 रूपया की रंगदारी में वसूली गई उक्त धनराशि सहित गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी UK 04 J 6686 बरामद करते हुए, उसके कोई प्रपत्र न मिलने पर एमवी एक्ट में सीज की गई। एवम फ़र्ज़ी पत्रकार पर भा.द.वि विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 147/21, धारा 384/385 भा.द.वि. कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया ,कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक अजेंद्र प्रसाद चौकी प्रभारी हल्दुचौद थाना लालकुआ आरक्षी रमेश नाथ सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  थानाध्यक्ष खनस्यूं द्वारा पहाड़ी छेत्रो में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु स्थानीय लोगों को किया जा रहा यातायात नियमों के प्रति जागरूक