मिशन हौसला के तहत 70 वर्ष के बुजुर्ग को तत्काल आंक्सीजन सिलेण्डर व आक्सी-फ्लोमीटर उपलब्ध कराकर बचाई जान

मिशन हौसला के तहत 70 वर्ष के बुजुर्ग को तत्काल आंक्सीजन सिलेण्डर व आक्सी-फ्लोमीटर उपलब्ध कराकर बचाई जान
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय अशोक कुमार आई0पी0एस0 द्वारा वर्तमान समय में कोरोना महामारी सेे जनता को बचाव/राहत एवं गरीबों, असहाय लोगों को राशन तथा आवश्यक महत्वपूर्ण सामग्री तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु मिशन हौसला के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल महोदय देवेंद्र सिंह पींचा द्वारा थाना मुखानी को सूचना दी एक व्यक्ति जिनका नाम हरि चंद्र पुत्र छुट्टन लाल निवासी जगदम्बा विहार थाना मुखानी नैनीताल का आंक्सीजन लेवल डाउन चल रहा है,हालत काफी नाज़ुक है वह उनके घर के सभी परिजन टेंशन में है उन्हें तत्काल 01 आंक्सीजन सिलेडर व आक्सी-फ्लोमीटर की आवश्यकता है

यह भी पढ़ें 👉  हल्के वाहनों के लिए जल्द खोला जाएगा गौला पुल : मुख्यमंत्री

उक्त सूचना पर सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी व निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी आ0टी0ओ0 द्वारा तत्काल आंक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की गई तथा आक्सी-फ्लोमीटर को पुलिस कोविड सेंटर काठगोदाम से लाकर हरि चंद्र जी की नाजुक स्थिति को देखते हुए सरकारी वाहन में कल्याणी अस्पताल से एक डाक्टर को अपने साथ लेकर गए थे

यह भी पढ़ें 👉  प्राधिकरण की आड़ में रंगदारी वसूली की शिकायत पर दो कलमकारों पर मुक़दमा दर्ज

डॉक्टर द्वारा उन्हें तत्काल आक्सीजन सिलेंडर व आक्सी-फ्लोमीटर लगाया गया, मुखानी पुलिस द्वारा तत्काल आक्सीजन सिलेंडर व आक्सी-फ्लोमीटर उपलब्ध करवाकर वृद्ध की जान बचाने पर परिजनों जो सभी टेंशन में थे व क्षेत्र के समस्त लोगों के द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की सराहना व मिशन हौसला मुहिम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

24 घंटे में आग पर काबू नही पाया तो सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ एवं रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी तय- धामी

24 घंटे में आग पर काबू नही पाया तो सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ एवं रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी तय- धामी

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | --मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल...