सौहार्दपूर्णभाव एवं शालीनता पूर्वक संपन्न हुई ईद-उल-जुहा की नमाज

सौहार्दपूर्णभाव एवं शालीनता पूर्वक संपन्न हुई ईद-उल-जुहा की  नमाज
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) आज ईद-उल-जुहा बकरीद पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए जामामस्जिद \ ईदगाहो में इमामों की उपस्थिति में लगभग 5-10 व्यक्तियो द्वारा नमाज अदा की गई। तथा समुदाय के बाकी लोगों द्वारा नमाज अपने-अपने घरो से ही अदा की गई।

हल्द्वानी में जामा मस्जिद एवं ईदगाह में नमाज अदा की गई आज सुबह से ही तेज बारिश के चलते शहर की जामा मस्जिद एवं ईदगाह में मौलाना शाहिद अली अज़हरी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नमाज अदा की गई , वहीं शासन एवं प्रशासन के द्वारा ईद के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम मत कराए गए जामा मस्जिद एवं ईदगाह में शासन प्रशासन के आला अधिकारी तेज बारिश में भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद दिखाई दिए

यह भी पढ़ें 👉  जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

मौलाना शाहिद अली अज़हरी के द्वारा देश की अवाम के लिए सलामती की दुआ की गई एवं आला अधिकारियों के पास पहुंच कर सभी अधिकारियों को ईद की मुबारकबाद दी गई , वही शासन प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सभी को ईद की मुबारकबाद दी गई एवं आला अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि आज ईद के मुबारक मौके पर समय से सरकार की गाइड लाइन पालन करते हुए सौहार्दपूर्णभाव एवं शालीनता पूर्वक संपन्न हुई ईद-उल-जुहा की नमाज संपन्न हुई | इस मौके पर शासन प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी हल्द्वानी एसपी सिटी जगदीश चंद्र हल्द्वानी सी ओ शांतनु पाराशर हल्द्वानी कोतवाल मनोज रतूड़ी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह एसडीएम मनीष कुमार मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र बिष्ट टीपी नगर चौकी इंचार्ज एस के शर्मा ,राठौर अन्य पुलिस आधिकारी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  बाल्मिकी मंदिर व पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतू मांग पत्र सौंपा