हल्द्वानी : लालटेन जला फूलमालाये लेकर पहुंचे व्यापारी कार्यालयों में नहीं मिला कोई ईमानदार अधिकारी

हल्द्वानी : लालटेन जला फूलमालाये लेकर पहुंचे व्यापारी कार्यालयों में नहीं मिला कोई ईमानदार अधिकारी
ख़बर शेयर करें -

व्यापारी

हल्द्वानी, हालात-ए-शहर । लालटेन यात्रा निकालकर ईमानदार अधिकारियों को ढूंढा गया, लोक निर्माण, जल संस्थान, बिजली विभाग, नगर निगम, उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय मैं एक भी ईमानदार अधिकारी माला पहनने बाहर नहीं आया,
हल्द्वानी, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल व राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बुद्ध पार्क हल्द्वानी से भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाते हुए लालटेन यात्रा निकाल कर ईमानदार अधिकारियों को ढूडने का अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार व संगठन की नाकामी के चलते युवाओं को मनाने स्वय मोर्चा संभालने पहुँच हल्द्वानी पहुंच रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अगवाई मै निकली लालटेन यात्रा मै कई लोगों ने शिरकत की,प्रातः बुद्ध पार्क से लालटेन व माला लेकर आंदोलनकारी सबसे पहले लोकनिर्माण कार्यालय तिकोनिया गए वहां नारेबाजी करते हुए कहा गया भ्रष्टाचार नहीं चलेगा ईमानदार अधिकारी बाहर आओ और माला पहनो, लालटेन जलाकर दफ्तर में ईमानदार अधिकारी को ढूंढा गया पर वहां कोई भी अधिकारी माला पहने नहीं आया, इसके बाद बिजली दफ्तर में वहां भी कोई नहीं आया, जल संस्थान, नगरनिगम,उपजिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय मै भी लालटेन लेकर गए ,वहा भी कोई नहीं मिला,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरखण्ड की इकलौती बेटी दीक्षा अग्रवाल ने थाइलैंड ( बैकांक ) में इंटरनेशनल योगा प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

जानिए क्या कहना है व्यापारियों का
विडिओ

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...