2.700 ग्राम चरस के साथ डम्पर चालक परिचालक गिरफ्तार क्या खनन की आड़ में चालक कर रहे नशे का कारोबार

2.700 ग्राम चरस के साथ डम्पर चालक परिचालक गिरफ्तार क्या खनन की आड़ में चालक कर रहे नशे का कारोबार
ख़बर शेयर करें -

डम्पर चालक गिरीश चन्द्र रुवाली पुत्र तिलोमणि निवासी पतलोट के कब्जे से कुल 01 किलो 460 ग्राम चरस बरामद

गिरीश चन्द्र रूवाली उर्फ राहुल पुत्र प्रकाश चन्द्र रूवाली निवासी पतलोट के कब्जे से एक किलो 250 ग्राम चरस बरामद

हल्द्वानी में फतेहपुर में रहने वाले आनन्द सिंह रावत को बेचते हैं

संवाददाता अतुल अग्रवाल , हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | कुमाऊं में चरस, स्मैक समेत अन्य नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान कामयाब हो रहा है। आज पुलिस द्वारा गठित एडीटीएफ व हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने एक डम्पर में सवार ड्राइवर व क्लीनर से दो किलो 700 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरा नगर क्षेत्र में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसा नालो पर अवैध निर्माण कैसे हो सफाई ज़िम्मेदार ?

थाना हल्द्वानी पुलिस एवं जनपद स्तर पर गठित एडीटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चरस की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को टैक्सी स्टैण्ड भोटिया पड़ाव के पास यूके 04सीए-4303 डम्पर को समय 09 बजे के बाद नो एन्ट्री जोन पर प्रवेश करने पर चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान उक्त वाहन में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की गयी है। डम्पर चालक गिरीश चन्द्र रुवाली पुत्र तिलोमणि निवासी पतलोट के कब्जे से कुल 01 किलो 460 ग्राम चरस बरामद हुई। दूसरे व्यक्ति गिरीश चन्द्र रूवाली उर्फ राहुल पुत्र प्रकाश चन्द्र रूवाली निवासी पतलोट के कब्जे से एक किलो 250 ग्राम चरस की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  नकेल ग्राम वासियों द्वारा चुनाव वहिष्कार धमकी अलोकतांत्रिक समस्याओं का निकारण करेंगे * दुमका

दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम पहाड़ी क्षेत्र के गांवो से थोड़ी – थोड़ी मात्रा में चरस खरीदकर इक्ट्ठा कर हल्द्वानी में फतेहपुर में रहने वाले आनन्द सिंह रावत को बेचते हैं जिससे हमारी मोबाईल से आज भी वार्ता हुई है जिसने रास्ते में तिकोनिया के पास बुलाया था उससे पहले चैकिंग कौ दौरान पुलिस ने पकड़ लिया गया ।

गिरफ्तारी गिरीश चन्द्र रुवाली पुत्र तिलोमणि रूविली निवासी धनपोखरा पो0आ0 पतलोट तहसील धारी जिला नैनीताल (चालक),राहुल पुत्र प्रकाश चन्द्र रूवाली, इसी गांवके डम्पर क्लीनर को न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है । पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु लगातार अभियान जारी है ।

यह भी पढ़ें 👉  पीड़ित परिवारों का दर्द देख तत्काल जनप्रतिनिधि द्वारा 5 परिवारों को जमीन देने का ऐलान, क्षेत्र में हो रही जमकर प्रशंसा

पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, उप निरीक्षक रविन्द्र राणा – कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल संतोष कुमार कोतवाली हल्द्वानी, एडीटीएफ, राजीव कुमार -कोतवाली हल्द्वानी, मोहन जुकरिया कोतवाली हल्द्वानी, त्रिलोक सिह एडीटीएफ /कोतवाली हल्द्वानी, कुन्दन सिह कठायत – एडीटीएफ/कोतवाली हल्द्वानी, विरेन्द्र सिह चौहान एडीटीएफ /कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे।

देखे विडिओ

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…