बेतालघाट विकासखंड में दो दिवसीय मिनी कैंपो में 152 दिव्यांगो के यूडीआईडी कार्ड हेतु किया पंजीकरण

बेतालघाट विकासखंड में दो दिवसीय मिनी कैंपो में 152 दिव्यांगो के यूडीआईडी कार्ड हेतु किया पंजीकरण
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी \ बेतालघाट: मुख्य विकास अधिकारी डा0संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम मे समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका/कार्यकत्री एवं सेविकाओं के माध्यम से मानवीय दृश्टि से दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु सूचना चाही गयी थी।

जिसके अंतर्गत विकासखण्ड बेतालघाट में कार्यरत आंगनबाड़ी सुपरवाईजर/कार्यकत्रियों से प्राप्त सूचना के आधार पर विकासखण्ड में लगभग 150 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण किये जाने अवषेश है। अवषेश 150 दिव्यांगजन ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत हैं जहाँ से उनका हल्द्वानी अथवा नैनीताल आना असम्भव है।

यह भी पढ़ें 👉  विभाग से मुआवजे की धनराशि लेने व सम्बंधित अभिलेख न होने पर सरकारी भूमि पर कब्ज़ा अतिक्रमण है-वंदना> VIDEO

जिसके चलते समाज कल्याण विभाग द्वारा बेतालघाट विकासखंड के निम्न स्थानों पर दो दिवसीय मिनी शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय मिनी कैंप में विकासखंड के दुरुस्त क्षेत्रों में निवासरत दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया साथ ही कृत्रिम अंग हेतु चिन्हीकरण किया गया।

समाज कल्याण विभाग के मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार को धर्मशाला भतरोजखान , तल्ली सेठी, राजकीय प्राथमिक वि0, हल्द्वयानी, प्रेम बल्लभ बेलवाल राजकीय इण्टर कालेज, बेतालघाट, तल्ला बर्धो अस्पताल, बर्धौ में मिनी कैंम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें 48 दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया। साथ ही 8 लोगों का कृत्रिम अंग हेतु चिन्हीकरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे पहले मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेते ही गोली मारकर कर दी गई हत्या

वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी, दीपाँकर घिल्डियाल ने बताया बेतालघाट विकासखंड के दुरुस्त क्षेत्रों में निवासरत दिव्यांग जन जो हल्द्वानी या नैनीताल नहीं आ सकते है उनके कल्याणार्थ समाज कल्याण विभाग द्वारा बेतालघाट क्षेत्र के निम्न स्थानों में दो दिवसीय मिनी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शनिवार को बेतालघाट के 6 स्थानों में कैंप लगा कर कुल 78 दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया और 23 कृत्रिम अंग हेतु चिन्हीकरण किया गया। इसी क्रम में रविवार को 48 दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया। साथ ही 8 लोगों का कृत्रिम अंग हेतु चिन्हीकरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सपा जिलाध्यक्ष डिंपल का बड़ा बयान,घृणित मानसिकता के लोगों को संत कहना संतों का अपमान….

साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने दिव्यांग जन के परिजनों से कैंप का लाभ उठाने का आह्वाहन किया।

महिला पुलिस कर्मी ने बचाई परिवार की जान SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

महिला पुलिस कर्मी ने बचाई परिवार की जान SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी ,,,,,,, 31 बंटालियन पीएसी अपर उपनिरीक्षक सरस्वती ह्यांकी जोशाल 28 मार्च...