4 दिन दिए बंदी का समय बढ़ाने सरकार को अन्यथा सरकार एवं PUVPM में सीधी लड़ाई > नविन वर्मा

4 दिन दिए बंदी का समय बढ़ाने सरकार को अन्यथा सरकार एवं PUVPM में सीधी लड़ाई > नविन वर्मा
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा एक निजी रेस्टोरेंट में सरकार द्वारा 2:00 बजे से बाजार बंद करने व्यापारियों एवं आम जनता के लिए अहित बताते हुए एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में बताया गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा करोना को लेकर 2:00 बजे से जो बाजार बंदी के आदेश पारित किए गए हैं

वह व्यापारियों एवं जनता के लिए काफी अहित साबित हो रहे हैं व्यापारी नेताओं का कहना है कि 2:00 बजे तक बाजार खोलने से मांगलिक कार्यों के समय दुकानों में अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है क्योंकि व्यापारियों को केवल 4 घंटे का ही समय कारोबार करने के लिए मिल रहा है वहीं उपभोक्ता विशेष रूप से वैवाहिक  कार्य वाली दुकानों पर अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  आईजी टेलीकॉम उत्तराखंड ने लिया नैनीताल पुलिस की संचार व्यवस्था का जायजा

जिसके कारण का कोविड नियमो का अनुपालन भी नहीं हो पा रहा है व्यापारियों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि बाजार का समय शाम 6:00 बजे तक खोलने का व्यवस्था रखी जाए ताकि अव्यवस्था का माहौल ना बन सके संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार दोहरे मापदंड ना अपनाएं संक्रमण काल में लोगों के जीवन बचाने को प्राथमिकता देनी होगी वही सरकार एक और देश में जगह-जगह चुनाव करवा रही है जहां लाखों की भीड़ नेतागण संबोधित कर रहे वही नेता लोगों को नसीहत दे रहे हैं कि फेस मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सभी प्रकार के आयोजन मेले आदि भी संचालित किए जा रहे

यह भी पढ़ें 👉  बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भष्ट्राचार के विरोध में फूँका पुतला

विशेष ब्यान, व्यापार को बंद कराकर संक्रमण को कैसे सरकार रोक पाएगी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उनकी वार्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से हुई कार्यालय के द्वारा शीघ्र ही समाधान निकलेगा हम अपनी सभी नगर महानगर जिला इकाइयों से आग्रह करते हैं कि अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाए एवम मांग रखी जाए कि बाजार का समय साय  6:00 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की इजाजत  दी जानी चाहिए प्रदेश सरकार के द्वारा व्यापारियों की मांग पर यदि गौर नहीं किया जाता है तो प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रदेश व्यापारी असहयोग आंदोलन चलाएंगे

यह भी पढ़ें 👉  कुमाँऊ का एक मात्र होलसेल मूर्ति केंद्र

वही देखा गया प्रेस वार्ता के दौरान हल्द्वानी में संचालित चारों व्यापार मंडल व्यापारियों की समस्या के लिए एक मंच के नीचे एकत्र नहीं दिखे हमारे द्वारा सवाल किए जाने पर अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि हल्द्वानी में अलग-अलग नामों से व्यापार मंडल अपनी दुकानें खोले बैठे जो पदाधिकारी हैं हम उनसे इस विषय में नहीं कह सकते हमारे द्वारा व्यापारी हितों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी वही सवाल ही पैदा होता है जिस शहर में व्यापारियों और आम जनता की समस्या के लिए जब सभी व्यापार मंडल एक मंच के नीचे नहीं आ सकते तो ऐसे में सरकार व्यापारियों की बात कैसे सुनेगी

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...