BIG BREKING,,,करोडो कमाने वाली नगर निगम ऊर्जा निगम की करोड़ो की कर्ज़दार कटा स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन>VIDEO

BIG BREKING,,,करोडो कमाने वाली नगर निगम ऊर्जा निगम की करोड़ो की कर्ज़दार कटा स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

3 करोड़ 87 लाख नगर निगम पर बकाया विधुत विभाग ने कनेक्शन उड़ाया शहर अंधकार में –

  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी नैनीताल रोड की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शनों का बकाया बिजली के बिलो का नियमित भुगतान नहीं किए जाने पर विधुत विभाग ने कनेक्शन उड़ाया शहर अंधकार में ,,,,,,,
यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम से बरेली तक रेलवे अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाए हम स्वय भूमि छोड़ चले जाएंगे कोई विरोध नहीं करेंगे-हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी>>देखे VIDEO
करोड़ो कमाने वाली नगर निगम ऊर्जा निगम की करोड़ो की क़र्ज़दार स्ट्रीट लाईटो का कटा कनेक्शन – VIDEO

सबसे अहम बात की जाये तो नगर निगम महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम के वार्डो से शहर में संचालित एक NGO द्वारा महिलाओ के समूह की वैणी सेना को % बेस के आधार कूड़ा कलेक्शन के नाम पर यूज़र्स से करोडो की धनराशि वसूली करता है ये बात निवर्तमान मुख्य नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम के सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान मिडिया से रूबरू होते हुए दी गई थी

यह भी पढ़ें 👉  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सत्ताधारी पार्टी झूंठे मुकदमे लगा कर रही उत्पीडन * बसंत कुमार

बकाया धनराशि इस वित्तीय वर्ष में बढ़कर 3 करोड़ 87 लाख तक पहुंच गई है जिसकी वसूली के लिए ऊर्जा निगम द्वारा नगर निगम हल्द्वानी को कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन बजट के अभाव में नगर निगम बकाया बिल जमा नहीं करा पाई।

यह भी पढ़ें 👉  भू माफियाओं द्वारा रेलवे विभाग की भूमि को सौ और पाँच सौ रुपये के स्टाम्प में बेचे जाने के जांच रिपोर्ट दस दिन में जाँच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के दिए निर्देश

लिहाजा नगर निगम की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। जिससे नैनीताल मुख्य मार्ग में दिन ढलते ही अंधेरा छा गया।

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

ईवीएम एवं संवैधानिक प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं और कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं,,,, भट्टनिर्वाचन प्रक्रिया पर राजनैतिक आरोप लगाने का नैतिक अधिकार...