बीजेपी स्टार प्रचारकों के लोकसभा चुनावी तूफानी दौरे ,,, कब कहा देखे खबर

बीजेपी स्टार प्रचारकों के लोकसभा चुनावी तूफानी दौरे ,,, कब कहा देखे खबर
ख़बर शेयर करें -

19 अप्रैल को उत्तराखंड में चुनाव होने हैं दोनों पार्टियों ने प्रचार प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है

देखे कब कहा होगी जनसभाएं,,,,,

  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | — लोकसभा चुनावो की रणभूमि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होना है बीजेपी ने चुनावी रणभूमि के अपने योद्धाओ ( 5 सांसद ) प्रत्याशियों के विजयश्री के लिए पूरी ताक़त लगते हुए प्रदेश में बीजेपी स्टार प्रचारकों के तूफानी ताबड़तोड़ दौरों की जानकारी दी गई है – जानकारी के मुताबिक आने वाले दो हप्ते 19 अप्रैल तक बीजेपी स्टार प्रचारकों के जरिए अपने चुनावी अभियान को शिखर पर ले जाने के लिए । चार और पांच अप्रैल को दो दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड में रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें 👉  ऋचा सिंह ने पुलिस टीम के साथ घर से संचालित शराब का बड़ा कारोबार पकड़ा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवम पार्किंग बुके ज़ब्त की गई >देखे VIDEO

सात व आठ अप्रैल को भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन आएंगे। वह हरिद्वार और नैनीताल संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी

के समर्थन में प्रचार करेंगे। हरिद्वार में अल्पसंख्यक वोटों को साधने के लिए पार्टी ने उनके भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम लगाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों पर नैनीताल पुलिस की कड़ी नज़र एक्टिव हुआ गुप्तचर विभाग

सिक्ख नेता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा सात अप्रैल को सिक्ख बहुल एरिया काशीपुर, रूद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर में सभाएं करेंगे। तो फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल से लगे उत्तरकाशी के पुरोला, नौगांव क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी जनसभाएं करेंगे। इसी दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी कैंट, धर्मपुर, गदरपुर और सितारगंज में प्रचार करेंगे। 12 को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रचार के लिए हरिद्वार आएंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, ऋषिकेश और बागेश्वर में चुनावी जनसभाएं करेंगी.

यह भी पढ़ें 👉  देह दान से बड़ा कोई दान नहीं-अरुणा टंडन

13 से 16 अप्रैल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड आएंगे। अमित शाह श्रीनगर में जनसभा करेंगे। तो इन्हीं डेट पर प्रधानमंत्री की भी दो जनसभाएं भी प्रस्तावित हैं। जिनको बीजेपी ऋषिकेश और श्रीनगर गढ़वाल में कराना चाहती है। ऋषिकेश के पीछे बीजेपी की मंशा है कि इससे हरिद्वार, गढ़वाल और टिहरी तीन लोकसभा सीट एक साथ कवर हो जाएं।