हल्द्वानी में फूलो की वर्षा से भव्य स्वागत

हल्द्वानी में फूलो की वर्षा से भव्य स्वागत
ख़बर शेयर करें -

* जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी |

हल्द्वानी संविधान निर्माता बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वि जयंती पर आज हल्द्वानी में भव्य शोभायात्रा मंगल पड़ाव स्थित अंबेडकर पार्क निकाली गई जिसमे हज़ारो लोगो ने प्रतिभाग किया

# वही बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वि जयंती पर आज हल्द्वानी में भव्य शोभायात्रा का विनोद कुमार ( पिन्नू ) एवं निवर्तमान पार्षद राधा आर्या के द्वारा पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ो में नहीं थम रहे हादसे भक्तों से भरी जीप नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत की खबर

– उनका कहना है कि करोड़ो शोषितो,वंचित को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश को ऐसा मजबूत संविधान दिया है जिसकी चर्चा विश्व पटल पर सदैव होती रही है,भारत का संविधान हम सभी के लिए एक अतुल्य उदाहरण है,

उन्होंने कहा आज हम सभी उनके दिखाएं न्याय के रास्ते पर चलकर समाज हित मे अपनी सेवा दे रहे हैं, एक महान समाज सुधारक जो सदैव अंतिम पायदान पर बैठे शोषित वंचित पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमेशा सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाने वाले को आज पुरा देश 14 अप्रैल जयंती के रूप मे उनको याद करता आ रहा है,उनका अतुल्य योगदान व देश को दिए ऐसे मजबूत संविधान को लेकर हम सदैव याद करते रहेंगे –

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 133 वी जयंती के उपलक्ष में तिकोनिया चौराहे पर बाबा साहेब की शोभा यात्रा पर एक कुंतल फूलो से पुष्प वर्षा निवर्तमान पार्षद राधा आर्या विनोद कुमार ( पिन्नू ) द्वारा करी गई जिसमें विधायक सुमित हृदयेश,अधिवक्ता गोविंद बिष्ट, चंदन कनोजिया ,जगदीश चन्द्र, राजेन्द्र लाल, इंद्रपाल आर्य,अनिल कुमार मौजूद रहे ! बाबा साहेब की 133 वी जयंती पर राधा आर्या द्वारा अम्बेडकर पार्क दमूवाढ़ूँगा में भीम-भोज की व्यवस्था भी करी गई!

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

ईवीएम एवं संवैधानिक प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं और कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं,,,, भट्टनिर्वाचन प्रक्रिया पर राजनैतिक आरोप लगाने का नैतिक अधिकार...