संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
ख़बर शेयर करें -

रामनगर स्थित सीताबनी बाल्मिकी तीर्थ स्थल घोषित किया जाये – वीरेश भीम अनार्या

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज नैनीताल रोड स्थित बाल्मीकि पार्क में बाल्मीकि समाज ने किया धरना प्रदर्शन यदि उत्तराखंड सरकार ने बाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई तो आने वाले लोकसभा चुनावों में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा उदान्त उदगार भावाधस भीम के राष्ट्रीय मुख्य संचालक वीरेश भीम अनार्या
ने कहा कि यह आंदोलन 3 दिसंबर 2022 को रामनगर के से प्रारंभ हुआ था

आज हल्द्वानी में प्रारंभ हुआ है अगर सरकार ने वाल्मीकि तीर्थ सीताबनी के विकास पर कार्य नहीं किया गया | तो आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि यह आंदोलन बाल्मीकि समाज की भावनाओं से जुड़ा है पिछली सरकार ने 15 जनवरी 2014 को विकास के लिए पैसा रिलीज किया था 26 अप्रैल 2015 को तत्कालीन प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस तीर्थ को वाल्मीकि तीर्थ घोषित करने पर पहली किस्त के रूप में ₹25 लाख अनुदान देने की घोषणा की थी , लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है सीताबनी पर कोई कार्य नहीं हुआ है ऐसा लगता है कि भाजपा दलित विरोधी मानसिकता अपना रही है

यह भी पढ़ें 👉  चौराहो तिराहों पर यातायात वाधित करते अनावश्यक ट्रैफिक आईलैण्ड को हटाया जायेगा-डी.आई.जी. कुमायूँ डॉ. नीलेश आनन्द भरणें >>देखे VIDEO

उत्तराखंड महासचिव धर्मवीर एडवोकेट ने आज की मांग के संबंध में बताते हुए कहा कि वाल्मीकि तीर्थ आजाद हो -स्वच्छता समिति संविदा कर्मी प्राइवेट अस्पताल प्राइवेट स्कूल में प्रतिदिन ₹500 वेतनमान हो – प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप पवार नगर अध्यक्ष अरविंद कालीचरण अर्जुन नगर सचिव आदि लोग मौजूद रहे उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार भारतीय ( भावाधस ) की प्रमुख मांगे

पहली मांग बाल्मिकी तीर्थ स्थल सीताबनी की भूमि संस्कृति विभाग को स्थानांतरण करें
रखरखाव की जिम्मेदारी भावाधस भीम को दे
राज्य सरकार के मानचित्र में सीताबनी वाल्मीकि तीर्थ स्थल दर्ज हो
वाल्मीकि तीर्थ स्थल सीताबनी की सड़कें नहीं बनाई जाएं
मंदिर धर्मशाला का निर्माण कराया जाए
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा ₹25 लाख रुपया सीताबनी सौन्द्रीयकरण हेतु घोषणा की थी जो कि वर्तमान सरकार द्वारा तत्काल निर्गत करें
स्वच्छता समिति संविदा सफाई कर्मचारियों का वेतन ₹500 प्रतिदिन हो
प्राइवेट स्कूल अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का वेतन मान प्रतिदिन ₹500 सफाई कर्मचारियों का सामूहिक बीमा
मृतक परिवार को 50,000 तत्काल मिले
10 नशा मुक्ति केंद्र भगवान बाल्मीकि के नाम पर बनाए जाएं

भावाधस का शिष्य मंडल को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वार्ता हेतु बुलाया जाए -आंदोलन में भावाधस सर्वोच्च निर्देशक वीरेश भीम अनार्या -राष्ट्रीय महामंत्री नीरज पारशर – राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री कैलाश एकलव्य -राष्ट्रीय लेखा निरीक्षण मदन पाल सहदेव – राष्ट्रीय संचालक राकेश – मीडिया प्रभारी मुकेश चौधरी उत्तराखंड आदि लोग मौजूद रहे

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...