एनआईए ने की घंटो पूछताछ के बाद बाजपुर के गन हाउस स्वामी को ले गई दिल्ली

एनआईए ने की घंटो पूछताछ के बाद बाजपुर के गन हाउस स्वामी को ले गई दिल्ली
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL -HALDWANI * | — विश्वनीय सूत्रों के हवाले से उत्तराखण्ड के जिला उधम सिंह के शहर बाजपुर से एक बड़ी खबर मिल रही है राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ उत्तराखंड के जिला उधम सिंह के शहर बाजपुर के गन डीलर के यहा (एनआईए) की टीम ने बाजपुर के गांव धनसारा निवासी गन हाउस स्वामी के घर पर मारा छापा । टीम ने परिजनों से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद टीम गन हाउस स्वामी के बड़े पुत्र को पूछताछ के लिए अपने साथ दिल्ली ले गई है। छापेमारी के दौरान घर से तीन अवैध हथियार व कुछ संदिग्ध कागजात मिलने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें 👉  कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण को लेकर लोगो मे भारी उत्साह * सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह

बुधवार सुबह करीब 5 बजे एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गांव धनसारा निवासी शकील के घर पहुंची। यहां टीम ने स्थानीय पुलिस को घर के बाहर रोक दिया और खुद घर के अंदर दाखिल हो गई। शकील की ईदगाह मार्केट में नक्ष गन हाउस के नाम से दुकान है। शकील का बड़ा बेटा नाजिम इस दुकान को देखता है। टीम ने शकील, आसिम, नाजिम व अन्य परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। घंटों तक टीम शकील व उसके परिजनों से पूछताछ करती रही। वहीं शकील के घर एनआईए टीम पहुंचने की सूचना क्षेत्र में फैलते ही लोग वहां इकट्ठे होने लगे। स्थानीय पुलिस ने लोगों को कोई अवरोध न पैदा करने की चेतावनी दी। शकील के घर लंबी पूछताछ के बाद टीम ने यहां से दस्तावेज एकत्र किए और ईदगाह स्थित शकील के नक्ष गन हाउस पहुंची। यहां टीम ने दुकान में जरूरी कागजात देखे। यहां से दोपहर करीब तीन बजे टीम नाजिम को अपने साथ पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एनआईए को कुछ पक्के इनपुट मिले थे। इसके बाद टीम ने यहां छापेमारी की है। टीम एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई है।