ई रिक्शा चालकों की दरकार हुज़ूर हमको भी दीजिये जीने का अधिकार

ई रिक्शा चालकों की दरकार हुज़ूर हमको भी दीजिये जीने का अधिकार
ख़बर शेयर करें -

नविन मंडी से लालकुंआ के लिए मान्य है , परन्तु कानून के नियमो को धताबता कर मगल पड़ाव चौकी की नाक के तले से संचालित होते है जिसके चलते मंगल पड़ाव में हर वक़्त आम जनता को जाम से जूझना पड़ता है ,

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | हल्द्वानी पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियो के द्वारा शहर की यातायात वयव्स्था को लेकर ई-रिक्शा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि वह गलियों में ही ई रिक्शा चलाएंगे तथा मेन रोड पर कोई भी ई रिक्शा चलता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

ओके होटल, सिंधी चौराहा, जेल रोड चौराहा, ताज चौराहा चलने वाले नो ऑटो एवं टेंपो जोन रहेगा।

एस.पी. सिटी हल्द्वानी द्वारा उपरोक्त यातायात नियमों का पालन कराने हेतु कोतवाली हल्द्वानी की PC-1 तथा थाना बनभूलपुरा की PC-2 चीता मोबाइल तथा थाना हल्द्वानी, बनभूलपुरा के रात्रि अधिकारी के द्वारा प्रातः 4:00 बजे से बस स्टेशन एवं के.एम.ओ.यू. स्टेशन में यातायात के नियमों का पालन करवाया जाएगा। एस.पी. सिटी हल्द्वानी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि किसी भी उपरोक्त स्टैंड के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाबदर गैंगस्टर शहर में मौज काटता रहा पुलिस को भनक तक नहीं अपहरण और छेड़छाड़ आरोपियों के नाम तक उजागर नहीं ? >VIDEO

जिसके पश्चात् जन कल्याण ई -रिक्शा समिति के कार्यालय में ई समिति के पदाधिकारियों ने ई रिक्शा चालकों के साथ एक अहम बैठक की गई

बैठक में महानगर काठगोदाम – हल्द्वानी में ई रिक्शा चालकों के साथ महिला चालक भी मौजूद रही
बैठक में पुलिस प्रशासन के फैसले को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए सभी ने अपनी बात को रखा –
वही कुछ ई रिक्शा चालक महिलाओ ने पुलिस प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ नाराज़गी भी व्यक्त की गई उनका कहना है कि उनके परिवार के पालन पोषण का यही एक सहारा है यदि हमारे साथ भेदभाव किया जायेगा तो परिवार का पालन पोषण करना उनके लिए बड़ी चुनौती बन जायेगा
ई रिक्शा चालकों का कहना है कि अधिकतर लोगो ने अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए क़र्ज़ लेकर ई रिक्शा ले रखा है

पुलिस प्रशासन के आदेश कोई भी ई रिक्शा मेन रोड पर नहीं चलेगा इस आदेश के बाद ई रिक्शा चालकों के समक्ष भूखमरी जैसे हालात आ जायेंगे एवं वह भारी क़र्ज़ के बोझ के तले दब जायेंगे
ई रिक्शा चालकों ने शासन प्रशासन – पुलिस प्रशासन से गुहार लगाईं कि उनके परिवार की आजीविका का अधिकार दिया जाये उनकी भी समस्या का समाधान किया जाए
वही जन कल्याण ई -रिक्शा समिति की अध्यक्षा रानी मैसी का कहना है कि महानगर काठगोदाम – हल्द्वानी में शासन प्रशासन – पुलिस प्रशासन कि नाक के नीचे शहर में हज़ारो टैम्पू बिना परमिट एवम सवारियों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ करते हुए एलपीजी गैस के सिलेंडरों से हो रहे है संचालित कभी भी कोई भी हो सकता है बड़ा हादसा

परन्तु न ही परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों न ही पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसे टैम्पूओ के खिलाफ कोई भी वैधानिक कार्यवाही की जाती

वही मैसी के द्वारा यह भी आरोप लगाए गये कि टैम्पू यूनियन के अध्यक्ष के द्वारा एक राजनैतिक पार्टी के संरक्षण में शहर के टैम्पू स्टेंडो पर लठैतो को छोड़ रखा है जो कि ई रिक्शा चालकों महिलाओ \ पुरुषो के साथ बदसुलूकी करते हुए अक्सर मारपिटाई भी करते है
मैसी का कहना है टैम्पू स्टेंडो पर खुल्लेआम लठैतो को गुंडागर्दी करने का किसने दिया अधिकार
वही कुछ ई रिक्शा चालक महिलाओ ने नाम न लिखने की शर्त पर एक बड़ा खुलासा किया उन्होंने आरोप लगाया कि टैम्पू स्टेंडो पर लठैतो का कहना ही कि वह टैम्पू चलाने की एवज में मोटी रकम देते है किसी भी टैम्पू स्टेंड से ई रिक्शे वालो को सवारिया नहीं बैठानी दी जाएँगी

महानगर हल्द्वानी में ही रामपुर रोड – कालाढूंगी रोड एवम अन्य स्टेंडो पर टैम्पू यूनियन के द्वारा छोड़े गए गुर्गो के द्वारा टैम्पो वालो से प्रति चक्क्रर ( 20 से 30 ) रूपये वसूले जाते है

मैसी के द्वारा बताया गया कि सूचना के अधिकार से प्राप्त परिवहन विभाग के अभिलेखों से ज्ञातब्य हुआ है कि परिवहन विभाग के द्वारा हल्द्वानी से लालकुंआ टैम्पो संचालन हेतू जो परमिट ज़ारी किये गए है वह नविन मंडी से लालकुंआ के लिए मान्य है , परन्तु कानून के नियमो को धताबता कर मगल पड़ाव चौकी की नाक के तले से संचालित होते है जिसके चलते मंगल पड़ाव में हर वक़्त आम जनता को जाम से जूझना पड़ता है ,

परन्तु मगल पड़ाव पुलिस इसके खिलाफ कोई भी वैधानिक कार्यवाही करने की जगह इनको प्रोत्साहन देती दिखाई देती है , वही टैम्पो स्टेंड पर मुस्तैद लठैतो के इशारे पर काम करते हुए ई रिक्शो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनका उत्पीड़न करती है मैसी ने बताया कि शहर के अन्य टैम्पो स्टेंडो के भी यही हालात है ई रिक्शे वालो पर कठोर कार्यवाही है जारी आखिर ये सौतेला व्यव्हार क्यों