साईबर क्राइम करने वालो के लिए डिजिटल ऑनलाईन युग आम एव घातक सिद्ध हो रहा है ; डीजीपी अशोक कुमार

साईबर क्राइम करने वालो के लिए डिजिटल ऑनलाईन युग आम एव घातक सिद्ध हो रहा है ; डीजीपी अशोक कुमार
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI \ देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में साइबर जागरूकता एवं आंतरिक सुरक्षा पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया l दून लाइब्रेरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे l

कार्यक्रम में आन्तरिक सुरक्षा, नैतिकता, साईबर क्राईम जैसे महत्वपूर्ण बाथरूम विषयों पर युवाओं से चर्चा की गई।
साईबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा बताया गया कि कोरोना कॉल के दौरान विश्व पूरी तरह ऑनलाईन आ चुका है l
और साईबर क्राइम भी ऑनलाईन आ गया है। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में साईबर क्राइम सबसे आम एवं सबसे खतरनाक स्वरूप ले रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कोविड-19 अस्थाई 100 बेड के अस्पताल में जल्द मिलेगा मरीजों को ईलाज की सुविधा

पुलिस के लिए इसमें अनेक चुनौतियां है या तो प्रारम्भिक अवस्था में पुलिस को यह पता नहीं होता कि साईबर क्रिमिनल कहां बैठकर अपराध कर रहा है दूसरी चुनौती है कि इस क्राइम का कोई फिजिकल फुटप्रिंट नहीं आते है। डिजिटल फुटप्रिंट पर पहुंचकर भी कई बार असफल होती है।
नये नये तरीके से साइबर क्रिमिनल साईबर क्राइम कर रहे है एवं आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा रहे है। इसको तकनीकों की मदद से तथा जनता में जागरूकता फैलाकर इसको कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की वारण्टियों के सम्भावित ठिकानों में ताबड-तोड दबिश 07 हिरासत में

ओ0टी0पी0 शेयर न करने, अवांछित लिंक पर क्लिक न करके,पासवर्ड मजबूत रखने, अनजान लोगों से ऑनलाईन दोस्ती न करने, ब्लैकमैल न होने के बारे में बताया गया।

उन्होंने कहा कि ऐसे साईबर क्राइम से लडने का हमे मिलकर प्रयास करने होंगे। श्री अशोक कुमार द्वारा अपनी आने वाली किताब ’सिविल सर्विस में नैतिकता’ विषय पर भी विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख की आबादी में वेक्सिनेशन सेंटर बेहद जरूरी * नईम नवाब

सेशन के दौरान छात्रों ने अपने प्रश्न पूछे एवं उनका उत्तर स्वयं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा दिया गया। इस सेशन में सभी छात्र उत्साहित दिखे एवं उन्होंने ऐसे सेशन आयोजित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया। दून लाइब्रेरी के श्री चंद्रशेखर तिवारी के द्वारा दून लाईब्रेरी के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी द्वारा स्वागत व धन्यवाद किया गया l इस दौरान डॉ.सुशील उपाध्याय,सुंदर बिष्ट ,हैरी शेट्टी व बड़ी संख्या में युवा पाठक उपस्थित थे।