सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने को लगाई सेंध प्रधानाचार्या ने अपने स्थान पर ठेके पर रखी टीचर निलंबित आदेश जारी

सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने को लगाई सेंध प्रधानाचार्या ने अपने स्थान पर ठेके पर रखी टीचर निलंबित आदेश जारी
ख़बर शेयर करें -

सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने को लगाई सेंध प्रधानाचार्या ने अपने स्थान पर ठेके पर रखी टीचर निलंबित आदेश जारी

शिक्षा विभाग में हुआ एक और बड़ा घोटाला
इस लिए चाहिए नौकरी सरकारी तनख्वा लो लाखो हज़ारो रु किराये पर रखो टीचर ?
ये खेल परिपाटी पहाड़ो में काफी लम्बे अर्से से समाचारो में बनता आया है सुर्खियों

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ कि दिनांक 20 सितंबर 2022 को पौड़ी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज

थलीसैंण में आयोजित तहसील दिवस में शामिल होने जा रहे थे, इस बीच उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण किया जिसके पश्चात उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगवाड़ी मैं निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत व सहायक अध्यापिका माधुरी सेवारत हैं और विद्यालय में 50 छात्र छात्राएं हैं निरीक्षण में यह पाया गया कि विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत नदारद हैं और उन्होंने अपने स्थान पर एक अध्यापिका को गांव की एक लड़की को रखा है जो बच्चों को पढ़ा रही है और प्रधानाध्यापिका उस लड़की को ढाई हजार रुपे मासिक धनराशि देती है समक्ष छात्र छात्राओं के द्वारा दिए गए बयानों मैं इस बात की पुष्टि होना भी संबंधित अध्यापिका विद्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहती हैं एवं अनुपस्थित अभियोग में उपस्थिति पंजीकृत पंजिका में हस्ताक्षर भी किए जाते हैं जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसे सरकारी कर्मचारी के दायित्वों का उल्लंघन पाया है साथ ही नदारद प्रभारी प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण तलब कर अग्रिम आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  कानूनगो के निलंबित की मांग को लेकर जसपुर विधायक बैठे धरने पर

पौड़ी में अपना स्कूल से नदारद रहते हुए अपने बदले में ठेके में अध्यापिका रखने वाली प्रभारी प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से

निलंबित करते हुए कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विकास खंड थलीसैंण में संबद्ध किया गया है। इसके आदेश मोहम्मद सावेद आलम प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल ने जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन अतिथि जारी क्रिसमस डे तथा न्यू इयर फेस्टिवल के सुरक्षित एवम् सकुशल समापन के संबंध में भी किया जागरुक ।

सरकार जैसे-जैसे शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के दावा करती है वैसे वैसे ही स्कूलों में एक से बढ़कर एक नए नए मामले सामने आते हैं अब ताजा मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगवाड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापिका नए विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए ठेके पर अध्यापिका रखी थी और वह खुद नदारद रहती है दरअसल मामला मंगलवार को सीईओ ने जब स्कूलों का निरीक्षण किया तो इसका खुलासा हुआ जिसके पश्चात सीईओ द्वारा प्रधानाध्यापिका का वेतन रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चो का 108 प्रतिशत एवम 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों 86 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...