हल्द्वानी कर्फ्यू मुक्त किसी भी भ्रामक अफवाये फैलाने वालो पर होंगी सख्त कार्यवाही -जिलाधिकारी>VIDEO

हल्द्वानी कर्फ्यू मुक्त किसी भी भ्रामक अफवाये फैलाने वालो पर होंगी सख्त कार्यवाही -जिलाधिकारी>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्फ्यू हल्द्वानी शहर कर्फ्यू मुक्त
बाजार छेत्र में खुले व्यावासिक प्रतिष्ठांन उपभोक्ता नदारत
हल्द्वानी शहर में स्थिति सामान्य है, सभी बसे, टैक्सी निजी गाड़ियां, ट्रेनों का संचालन शुरू

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | बनभूलपुरा हिंसा के बाद प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अभी भी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्फ्यू लागू है।
हल्द्वानी कर्फ्यू मुक्त किसी भी भ्रामक अफवाये फैलाने वालो पर होंगी सख्त कार्यवाही -जिलाधिकारी

फिलहाल हल्द्वानी शहर में हालात सामान्य है, सभी बसे, टैक्सी निजी गाड़ियां, ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कामयाबी 05 किलो चरस के साथ 02 तस्कर पुलिस हिरासत में

हालांकि पुलिस लगातार बॉर्डर पर चेकिंग कर रही है। लोगों की जांच पड़ताल कर उनकी आईडी प्रूफ चेक कर रही है उनकी फोटो खींच पुलिस अधिकारियों को भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि यातायात व्यवस्था शुरू होने के बाद दंगाई हल्द्वानी से फरार हो सकते हैं जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण से बाहर राष्ट्रीय लालकुआं समेत कुमाऊं के इन चार रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प आधुनिकीकरण रेल मंत्रालय जल्द जारी करेगा 20-20 करोड़ रुपए

पुलिस ने इस दंगे में शामिल 30 उपद्रवियों को अभी तक गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन बड़ी खबर यह निकल कर आ रही है कि जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता और हालातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में वहां के 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए गए हैं। फिलहाल अभी वहां पर कर्फ्यू जारी है, लेकिन जरूरत के सामान को प्रशासन द्वारा वहां के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी और शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।