रेल खण्डों में भारी वर्षा एवं जलस्तर बढ़ जाने से काठगोदाम से चलने वाली ट्रेने हुई निरस्त

रेल खण्डों में भारी वर्षा एवं जलस्तर बढ़ जाने से काठगोदाम से चलने वाली ट्रेने हुई निरस्त
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | काठगोदाम/ गोरखपुर: विभिन्न रेल खण्डों में भारी वर्षा एवं जलजमाव से पुरानी दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर जलस्तर बढ़ जाने से पुल को बन्द कर दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सुमित हृदयेश ने विकास कार्यों को लेकर ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक>>देखे VIDEO

निरस्तीकरण-
कानपुर सेण्ट्रल से 15 एवं 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेण्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
भिवानी से 15 एवं 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
जैसलमेर से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
काठगोदाम से 15 एवं 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दिल्ली से 16 एव 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
काठगोदाम से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  भू माफ़िआओ ने 200 आम अमरूद के पेड़ो पर चलाई आरी सरपरस्त ?

दिल्ली से 16 एवं 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलाई जायेगी ।
टनकपुर से 15 एवं 16 जुलाई 2023 को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद मे शार्ट टर्मिनेट होगी।

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...