रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव होने से मचा हड़कंप इलाके में 300 लोगों के मकान खाली

रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव होने से मचा हड़कंप इलाके में 300 लोगों के मकान खाली
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में मंगलवार की सुबह कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर का रिसाव हो गया। जिसकी चपेट में आकर आसपास के लोग बेहोश होने लगे। सूचना के बाद एसएसपी, एसडीएम, सीेओ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।
एसडीएम, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 32 लोग बेहोश हो चुके हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 32 में 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि शेष लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

फिलहाल नहीं चला गैस का पता
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जानकारी ली और तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस सिलेंडर में कौन सी गैस थी, इसका पता नहीं चल सका है। इसका पता लगाने में केमिस्टों की भी मदद ली जाएगी।

एसडीएम से लेकर सीओ और एसडीआरफ के लोग बीमार
एसएसपी मंजूनाथ टीसी
एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंशलाल यादव
सीओ के हनरहि गणेश सत्याल
सीओ यातायात आशीष भारद्वाज
सीओ यातायात के गनर भुवन चन्द्र
एसडीआरएफ के इंचार्ज बालम सिंह
एसडीआरएफ के चंदन बिष्ट
चंदन सिंह,फायरब्रिगेड
एसडीआरएफ प्रकाश मेहता

यह भी पढ़ें 👉  नीम किरौली महाराज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुन्दर कांड पाठ एवम महाभोग प्रसाद वितरण

गैस से बेहोश हुए लोग
रामवती w/o सर्वेश
सीमा w/o धर्मेंद्र
शीतलw/o नामालूम
विशाल s/० सर्वेश
बबली देवीw/o सर्वेश
लक्ष्मी 17 वर्ष
सचिन s/oराजवीर
सलोनी s/o राजवीर
स्वाति s/oराजवीर
विकास
पूनम
सोनी s/oइकबाल
मुकेशs/oअनोखेलाल
शीला s/oप्रेमशंकर
ज्योत्सना w/oउत्तम गोल्डर
पंकज s/o मुन्ना लाल
जोगराजs/oकिशनलाल
राजवीरs/o ओमप्रकाश
अनीता w/o रामसेवक
पुष्पा देवीw/oप्रमोद
नितिनs/o प्रमोद कुमार

कबाड़ी के गोदाम में रखा था सिलेंडर
मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर/राजा कॉलोनी में अचानक कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर से रिसाव हो गया। तेज दुर्गन्ध के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। देखते ही देखते गैस तेजी से फैल गई। जिससे वहां रहने वाले कुछ लोग गैस लगने से बेहोश हो गए।

कबाड़ी से की जा रही पूछताछ
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर लीक हुआ है। जिससे तीन लोग बेहोश हुए। पता लगाया जा रहा है की सिलेंडर में कौन सी गैस थी। इसके लिए कबाड़ी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के तेजस तिवारी को पुष्कर सिंह धामी ने विश्व का यंगेस्ट फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने पर देहरादून में किया सम्मानित

छह से अधिक लोगों को मौके पर ही दिया गया ऑक्सीजन
गैस रिसाव के दौरान कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। जिसकी सूचना पर कई एंबुलेंस मौके पर रवाना हुई। जहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जबकि 6 से अधिक लोगों को सांस की परेशानी हुई। इस पर एंबुलेंस में रखे गए सिलेंडरों से उन्हें ऑक्सीजन दिया गया। बाद में उनकी हालत में सुधार हो गया।

अपडेट

इलाके में 300 लोगों के मकान खाली

रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव होने से हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी एसडीएम समेत 32 लोगों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 300 परिवारों वाले आजाद नगर वार्ड नंबर चार खाली कराया दिया गया है।

इन गैसों के लीक होने की संभावना
गैस रिसाव के बाद से लोग घरों में ताला लगाकर कहीं सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। प्रभावित लोगों की हालत देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमोनिया, क्लोरिन या नाइट्रोजन गैस के रिसाव हुआ है। फिलहाल इसमें जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  10वीं, 12वीं और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर बोले पुष्कर सिंह धामी

भोर में चार बजे सिलेंडर काट रहा था कबाड़ी
बताया जा रहा है की भोर में आजादनगर में करीब चार बजे कबाड़ी गैस सिलिंडर काट रहा था। इस बीच गैस का रिसाव होने पर उसपे कपड़ा डालकर फरार हो गया। इधर तेज गैस के रिसाव से मोहल्ले भर में हड़कंप मच गया।

अवैध भंडारण के विरुद्ध होगी जांच
एडीएम ने कहा कि अवैध भंडारण के विरुद्ध जांच की जाएगी। फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है कि किस गैस से दिक्कत हुई है। जांच कराई जाएगी। जिला अस्पताल के आईसीयू में सीएमओ डा सुनीता रतूड़ी चुफाल, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हाल जाना।

सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया
आजाद नगर में सुबह पांच बजे गैस सिलेंडर से जो गैस रिसाव हुआ उसके बारे में फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के अधिकारियों की तरफ से कुछ बताने से इंकार किया जा रहा है। तहसीलदार नीतू डागर ने बताया कि गंगापुर रोड पर गैस सिलेंडर को सतर्कता के साथ कबाड़ गोदाम से रेस्कयू किया गया है।

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...