रिहाइशी पाश आवासीय छेत्र में फर्राटे भरते वाहन स्थानीय जनता में आक्रोश>देखे वीडियो क्या कहना है जनता का

रिहाइशी पाश आवासीय छेत्र में फर्राटे भरते वाहन स्थानीय जनता में आक्रोश>देखे वीडियो क्या कहना है जनता का
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 10 सखावत गंज रिहायशी पॉश इलाके में नगर निगम के द्वारा वार्ड की जनता के लिये बेहतर गड्डा मुक्त रोड लगभग 400 मीटर की आरसीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया | वही जनता के द्वारा बात करने पर तेज गति से दौड़ रहे वाहनों को लेकर भारी आक्रोश नजर आया स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान कार्य कर रही कार्यदायिनी संस्था एवं ठेकेदार से वार्ड नंबर 10 में वाहनों की तेज गति पर अंकुश लगाने हेतू स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए आग्रह किया गया , परंतु आरसीसी रोड का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार के द्वारा जनता को आश्वासन दिया गया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने से पूर्व स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे ,

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ कोरोना जांच घोटाले की जल्द सीबीआई जांच ना हुईं तो आप उतरेगी सड़कों पर-समित टिक्कू,आप

परन्तु निर्माण कार्य पूर्ण होने पश्चात भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये गए जिसको लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है कि ठेकेदार के द्वारा आरसीसी मार्ग निर्माण के कार्य के पश्चात भी नहीं बनाए गए स्पीड ब्रेकर –

वही मौके पर देखा गया कि आवासीय क्षेत्र में कमर्शियल वाहन – टेंपो एवं दो पहिया वाहन चालक हवा हवाई गति से चला रहे हैं वाहन ,स्थानीय जनता का कहना है कि क्या शासन प्रशासन को किसी बड़े हादसे का है इंतजार इसी आवासीय क्षेत्र में स्कूली बच्चे -सीनियर सिटीजन एवं आम जनता घर से निकलने से पहले एक डर का माहौल लेकर निकलते हैं वही बात की जाए तो वार्ड नंबर 10 सखावत गंज में बड़े-बड़े व्यावासिक प्रतिष्ठान एवं हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं जो कि सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में आम आदमी पार्टी बनायेगी सरकार – विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू

स्थानीय जनता के द्वारा बताया गया कि सखावत गंज में एक सरकारी उपक्रम संचालित हो रहा है जिसमें बच्चे कोर्स करने के लिए आते हैं परंतु क्लासेस समाप्त होने के बाद दो पहिया वाहन चालक स्टंट करते हुए काफी तेज गति से वाहन दौड़ाते हुए नज़र आते हैं जिसको लेकर स्थानीय जनता के मध्य एक बड़ा आक्रोश है >

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर हुआ जानलेवा हमला

जनता का कहना है कि अवैध खनन के कार्य में लगी बुग्गियों के द्वारा चालक मध्य रात्रि से ही तेज गति में रेता बजरी से लदी बुग्गी चालक तेज़ गति से बुग्गिया दौड़ते नजर आते हैं स्थानीय जनता का कहना है कि प्रातः काल लोग मॉर्निंग वॉक को जाते हैं तेज गति से दौड़ती बुग्गिया एवं वाहनों के चलते एक डर का माहौल बना रहता है यदि कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन यह संबंधित विभाग यह एक बहुत बड़ा है सवाल