साप्ताहिक शनिबाज़ार में धरना प्रदर्शन करने पर होगी वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही-भाकुनी

साप्ताहिक शनिबाज़ार में धरना प्रदर्शन करने पर होगी वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही-भाकुनी
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवीन मंडी गौलापार बाईपास मार्ग पर नगर निगम के मैदान शनिबाज़ार में विगत पिछले कई वर्षो से सचालित साप्ताहिक शनिबाज़ार में काफी अनमितताये पाए जाने एवम व्यापारियों से अवैध वसूली पर लगाम लगाने व वर्षो से नगर निगम को हो रही राजस्व की हानि खत्म करने के लिए साप्ताहिक शनिबाज़ार को ठेके पर देने का निर्णय लिया गया | वही शनिबाजार को ठेके पर दिए जाने का विरोध प्रदर्शन शनिबाजार को संचालित करने वाली अपना शनिबाजार समिति के द्वारा व्यापारियों के साथ मिलकर साप्ताहिक शनिबाज़ार 13 अगस्त से लगने नहीं दिया एवं अपनी मांग ठेके को निरस्त करने को लेकर शनि बाजार ग्राउंड में व्यपारियो के साथ विरोध धरना प्रदर्शन किया जा रहा था ,आज शनिवार में चल रहे धरना प्रदर्शन करने वालो को पुलिस के द्वारा आला अधिकारियों के निर्देश पर प्रदर्शनकारियों को शनिबाजार ग्राउंड से प्रदर्शन करने से रोका गया तथा शासन प्रशासन द्वारा धरने प्रदर्शन के लिए स्थान बुद्धपार्क में प्रदर्शन करने की बात कही गई ,परन्तु प्रदर्शनकारी को हिदायत दी गई शासन प्रशासन के आदेशों के उलंघन करने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जायेगी |

यह भी पढ़ें 👉  जामा मस्जिद एव ईदगाह में ईद की नवाज अदा की गई दो वर्षो बाद खुशियों के साथ मनाई ईद

सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन का कहना है शनिवार के दिन नवीन मंडी गौलापार बाईपास रोड पर लगने वाले साप्ताहिक शनिबाजार को ठेके पर दिया जा चुका है लेकिन कुछ व्यक्तियों के द्वारा पिछले कई दिनों से शनिबाजार मैदान में ठेके को निरस्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे नगर निगम को राजस्व की हानि हो रही है जिसको देखते हुए नगर निगम ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कहा था

यह भी पढ़ें 👉  राज्य लोक सेवा आयोग करेगा जारी परीक्षा कैलेंडर करीब 7000 पदों पर होगी भर्ती परीक्षा

बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि शनिबाजार में चल रहे धरने प्रदर्शन को आज आलाधिकारियों के निर्देश पर खाली कराया गया है तथा प्रदर्शनकारियों को बुद्ध पार्क में प्रदर्शन की बात कही गई है भाकुनी का कहना है अगर भविष्य में प्रदर्शनकारियों के द्वारा पुनः शनि बाजार पर प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी