हल्द्वानी के विधायक सुमित पर आरोप लगाते हुए महानगर उपाध्यक्ष विद्या देवी ने दिया इस्तीफा

हल्द्वानी के विधायक सुमित पर आरोप लगाते हुए महानगर उपाध्यक्ष विद्या देवी ने दिया इस्तीफा
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी | | नगर निगम के वार्ड नं0 37 पार्षद विद्या देवी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व डीपीसी मेम्बर नैनीताल के द्वारा महानगर हल्द्वानी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को अपने पद के इस्तीफा देने के लिए एक पत्र लिखा। जिसमें विद्या देवी ने लिखा कि मैं एवम मेरा पूरा परिवार वर्षो कांग्रेस पृष्टभूमि का रहा है, लेकिन विगत कई वर्षों से जबसे कांग्रेस विपक्ष में रहीं हैं, तबसे मैं अपने वार्ड नं० 37 तथा पूरे दमुवाढूगा के वार्ड नं० 35, 36 में मेरे तथा मेरे पुत्र हृदयेश कुमार आर्य जो कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह कर रहा है, द्वारा भी निरंतर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मित्र पुलिस ने निभाई मित्रता एक फोन पर घर पहुंचाई दवाई

वही पार्षद विद्या देवी ने कहा कि हल्द्वानी विधायक द्वारा लगातार उनके वार्ड क्षेत्र की उपेक्षा की गयी हैं, साथ ही कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए। उन्होंने कहा विधायक द्वारा मेरे पुत्र पर व्यक्तिगत रंजिश के तहत लगातार षड्यंत्र कर फंसाने का कार्य किया गया। जिससे मेरा परिवार, मेरे वार्ड क्षेत्र 37, व आस-पास के अन्य वार्डो 36, 35 के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा इतने समय पार्टी की सेवा करने के उपरांत मुझे और मेरे परिवार को हल्द्वानी विधायक द्वारा ये इनाम दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा हल्द्वानी विधायक तथा कांग्रेस पार्टी को आने वाले समय में भुगतना होगा। उन्होंने कहा हल्द्वानी विधायक की कार्यशैली से आहत होकर में पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहीं हूँ।