वार्ड 36 में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु नगरनिगम हल्द्वानी में नारेबाजी प्रदर्शन>VIDEO

वार्ड 36 में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु नगरनिगम हल्द्वानी में नारेबाजी प्रदर्शन>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” @halateshahar.in ” हल्द्वानी | दिनाँक 28-04-2023 को वार्ड न 37 के पार्षद प्रतिनिधि हृदयेश कुमार और वार्ड 36 के वीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में वार्ड 37,36 के युवा और मात्र शक्ति के साथ नगरनिगम हल्द्वानी में काफी समय से खराब पड़ी स्ट्रीटलाइट को सही करवाने तथा नयी स्ट्रीटलाइट लगाने व स्ट्रीट लाइट के स्विच ऑन ऑफ करने तथा जंगल किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु नगरनिगम हल्द्वानी में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  6 दशक तक जनता के साथ अन्याय करने वाले कर रहे न्याय यात्रा का ढोंग: चौहान

सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी को शिकायती पत्र भी सौंपा गया।सहायक नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही कर अधिकारियों को निर्देशित किया,और 24 घंटे के भीतर सभी लाइट को सही करवाने तथा नयी लगाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बाजार बन्दी के समय परिवर्तन को 4 दिनों का समय अन्यथा व्यापारी सरकार में सीधे होगी टक्कर * नवीन वर्मा

उक्त प्रदर्शन के दौरान अल्का आर्य,भावना रावत,देवेन्द्र बिष्ट,मनीष आर्य,पंकज अधिकारी,मुकेश ब्रजवासी,नितिन कुमार,रवि आर्य,रितिक कुमार,दीपक कुमार,अंशुमन आर्य,रिंकू आर्य समेत तमाम युवा उपस्थित रहें।

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...