महावीर जयंती के अवसर पर आचार्य श्री 108 शुभम सागर जी महाराज सत्संग के सानिध्य में ही पालकी यात्रा निकाली गई

महावीर जयंती के अवसर पर आचार्य श्री 108 शुभम सागर जी महाराज सत्संग के सानिध्य में ही पालकी यात्रा निकाली गई
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल > HS NEWS < हल्द्वानी | रेलवे बाजार स्थित जैन मंदिर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक जिसे महावीर जयंती के नाम से प्रसिद्ध है के उपलक्ष में मंदिर जी में सुबह भगवान महावीर स्वामी का की प्रतिमा का अभिषेक शांति धारा तथा पूजा अधिक की गई श्रावस्ती से श्री बद्रीनाथ की यात्रा पर निकले आचार्य श्री 108 शुभम सागर जी महाराज सत्संग के सानिध्य में ही पालकी यात्रा निकाली गई

यह भी पढ़ें 👉  बच्चो ने पेंटिंग बना पर्यावरण के प्रति जागरूक किया

जो नया बाजार मीरा मार्ग सदर बाजार पटेल चौक से नैनीताल रोड कालाढूंगी चौराहा होते हुए श्री देव मंदिर जी में संपन्न हुई इसके पश्चात पुनः श्रीजी का अभिषेक हुआ तत्पश्चात वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया

इसमें हल्द्वानी जैन समाज रामपुर जैन समाज बिलासपुर जैन समाज तथा वैश्य समाज के श्री विनीत अग्रवाल जी रजत महेश्वरी जी श्रीमती सीमा देवल प्रगति जैन रेनू अधिकारी जी प्रतिभा जोशी जी, आदि महिलाएं पूर्व विधायक श्री बंशीधर भगत जी हल्द्वानी मेयर डॉक्टर जोगेंद्र सिंह रौतेला जिला अध्यक्ष प्रताप bhist जी मंडल अध्यक्ष प्रताप रायकवार जी मधुकर छत्रिय जी महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राशि जैन जी संजय त्यागी जी श्री तन्मय रावत जी आदि उपस्थित रहे समाज के अभिषेक जैन श्री संजय जैन महेंद्र जैन धनेंद्र जैन अमित जैन जिनेंद्र जैन मयंक अग्रवाल नवीन जैन अशोक जैन मोहित जैन प्रमोद जैन श्री संजीव जैन श्री अशोक अक्षत जैन हिमांशु जैन हर्षित जैन मुकेश जैन श्रीमती भावना जैन निधि जैन मधु जैन सिल्की जैन नीलिमा जैन कविता जैन नूतन जैन मोना जैन मंजू जैन दीपक जैन आदि उपस्थित रहे