एक ओर कोरोना वापसी का कहर बिना फेस मास्क वालो की लहर

एक ओर कोरोना वापसी का कहर बिना फेस मास्क वालो की लहर
ख़बर शेयर करें -

हाट बाजार एवम मनोरजन आयोजनो में वैश्चिक महामारी कोरोना की सरकारी गाइड लाइनों की उड़ाई जा रही है आयोजको द्वारा धज्जिया ?
महामारी: प्रदेश में कोरोना के 308 नए केस, दून, नैनीताल और हरिद्वार रहे टाॅप थ्री जिले
स्कूल में शिक्षक और आठ छात्र कोरोना पॉजिटिव

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी जहां एक ओर वर्ष 2020 की वैश्चिक महामारी कोरोना संक्रमण से देश \ प्रदेश \ शहर उबरा भी नहीं है | वही एक बार वैश्चिक महामारी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है | यदि आंकड़ों की बात की जाए तो जुलाई माह; में ही चौकाने वाले आंकड़े सामने आये है ,

महानगर हल्द्वानी में लगने वाले हाट बाजार \ भीड़भाड़ वाले आयोजनो में सरकारी गाइड लाइनों की उड़ाई जा रही है आयोजको द्वारा धज्जिया , यदि बात की जाए – एक ओर स्वास्थ विभाग – शासन प्रशासन वैश्चिक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए चिंतित है , उच्चाधिकारियों के द्वारा स्वास्थ विभाग के साथ मीटिंगों वार्ताओं का दौर जारी है वही दूसरी ओर हाट बाजार \ भीड़भाड़ वाले आयोजन वैश्चिक महामारी कोरोना को दे रहे है निमंत्रण , सबसे अहम सवाल जहा एक और प्रशासनिक अधिकारी \ स्वास्थ विभाग जनता से –

यह भी पढ़ें 👉  काल बैशाखी तूफान आसमान में फंसा स्पाइस जेट का विमान 40 यात्री घायल दस गंभीर

दो गज़ की दूरी , फेस मास्क है जरुरी – स्लोगन के साथ भीड़भाड़ में न जाने व फेस मास्क के प्रयोग की अपील कर रहे है , वही दूसरी ओर -महानगर हल्द्वानी में लगने वाले हाट बाजार \ भीड़भाड़ वाले आयोजन पलीता लगाते नज़र आ रहे है

29 जुलाई के आँकड़े > देहरादून और नैनीताल में कोेरोना धमाका, प्रदेश में मिले 189 नए केस, दो ने तोड़ा दम – दून में 113 और नैनीताल जिले में 40 समेत आज प्रदेश में कुल जमा 189 नए कोरोना संक्रमित मिले हें। – देहरादून में 113, नैनीताल में 40, धार्मिक राजधानी हरिद्वार में 16 के अलावा अल्मोड़ा में 8,उधमसिंह नगर में 5, पौड़ी और उत्तरकाशी में 3—3 तथा चमोली में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी के नेतृत्व में हो रहे ऎतिहासिक कार्य दूसरे राज्यो के लिए बनेंगे रोल मॉडल-गौतम>>देखे VIDEO

बात की जाये तो अभी पिछले हफ्ते ही > स्कूल में शिक्षक और आठ छात्र कोरोना पॉजिटिव
टिहरी के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार के आठ छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।
आठ छात्र और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सभी संक्रमित बच्चों व शिक्षक को विद्यालय के हॉस्टल के अलग कमरों में आइसोलेट रखा गया है।

महानगर हल्द्वानी में लगने वाले हाट बाजार \ भीड़भाड़ वाले आयोजनो में सरकारी गाइड लाइनों की उड़ाई जा रही है आयोजको द्वारा धज्जिया , यदि बात की जाए – एक ओर स्वास्थ विभाग – शासन प्रशासन वैश्चिक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए चिंतित है , उच्चाधिकारियों के द्वारा स्वास्थ विभाग के साथ मीटिंगों वार्ताओं का दौर जारी है वही दूसरी ओर हाट बाजार \ भीड़भाड़ वाले आयोजन वैश्चिक महामारी कोरोना को दे रहे है निमंत्रण ,

यह भी पढ़ें 👉  चेकिंग के दौरान दरोगा से हाथापाई, दो युवक गिरफ्तार

सबसे अहम सवाल जहा एक और प्रशासनिक अधिकारी \ स्वास्थ विभाग जनता से – दो गज़ की दूरी , फेस मास्क है जरुरी – स्लोगन के साथ भीड़भाड़ में न जाने व फेस मास्क के प्रयोग की अपील कर रहे है , वही दूसरी ओर -महानगर हल्द्वानी में लगने वाले हाट बाजार \ भीड़भाड़ वाले आयोजन पलीता फेरने में लगे है

महिला पुलिस कर्मी ने बचाई परिवार की जान SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

महिला पुलिस कर्मी ने बचाई परिवार की जान SSP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी ,,,,,,, 31 बंटालियन पीएसी अपर उपनिरीक्षक सरस्वती ह्यांकी जोशाल 28 मार्च...