चुनावो में अवसर विकास के नाम पर पैसे की बंदरबांट

चुनावो में अवसर विकास के नाम पर पैसे की बंदरबांट
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | 2022 के विधानसभा चुनावों का बिगुल बजते ही ताबड़तोड़ विकास कार्य कर वोटरों को साधने का कार्य ने पकड़ी गति , विकास कार्य के नाम पर घटिया निर्माण कार्य कर चल रहा पैसे की बंदरबांट का बड़ा खेल ,हल्द्वानी विधानसभा के कई वार्ड में चुनावों को देखते हुए विकास कार्य को गति दी गई है लेकिन वही जनता का आरोप है कि विकास कार्य मानकों के अनुरूप किए जा रहे हैं , कई वार्डों में देखने को मिला सीवर लाइन कार्य के लिए जहां एक और तोड़ी गई सड़कें काफी लंबे समय से बदहाल स्थितियों में थी

यह भी पढ़ें 👉  अपने लाल के लिए माँ ने भेजे पैसे मिली मौत

, खुदाई में निकाली गई मिट्टी रातो रात डम्परों से अन्यन्त्र स्थानों भेजने का खेल खेला गया , वही सीवर लाइने बिछाने के नाम सड़के तोड़ कर छोड़ दी गई , आये दिन शहर की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था , वही आज चुनावो में वोटरों को साधने के लिए नगर निगम के द्वारा ताबड़तोड़ किए जा रहे हैं , वही निर्माण कार्य स्थल पर जाकर निरीक्षण कर पाया गया कि निर्माण कार्यो के नाम पर घटिया सामग्री प्रयोग कर विकास कार्यो की की जा रही इतिश्री ,कई वार्डो बनाई जा रही सड़को का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा जनता का आरोप है कि एक मानसून के बाद ही सड़के नजर नहीं आएंगी बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील हो जायेंगी ,जनता के पैसों से चल रहे विकास कार्यों के नाम पर हो रही है पैसे की बंदरबांट वही बात की जाए तो एक और जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगर निगम के द्वारा वार्डो में विकास कार्य न कराये जाने को लेकर नगर निगम में आये दिन धरने प्रदर्शन तालाबंदी की जाती है , जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि 4 साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी वार्डो में नहीं कराए गए कोई विकास कार्य

यह भी पढ़ें 👉  इंसाफ न मिलने पर मुख्यमंत्री एवम सदन का करेंगे घेराव * सुमित हृदेश्य

कई वार्डों में चल रहे विकास कार्यों के समक्ष फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर बताते है हमारे द्वारा वार्डो में विकास कार्य किए जा रहे हैं ,इससे एक बात साफ झलकती है केवल जनप्रतिनिधियों को आगामी 2022 के चुनावों के लिए वोटरों को साधने का कार्य किया जा रहा है विधानसभा चुनाव के पश्चात नगर निकाय चुनाव होने हैं अभी से चुनावों की तैयारियों में जुटे वार्डो के जनप्रतिनिधि

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद स्वर कोकिला लता मंगेशकर नहीं रही