ट्रेनों में महिलाओ एवम यात्रियों को सुरक्षित यात्रा देना ही हमारा ध्येय – एसपी अजय गणपति>VIDEO

ट्रेनों में महिलाओ एवम यात्रियों को सुरक्षित यात्रा देना ही हमारा ध्येय – एसपी अजय गणपति>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवेज महोदया के आदेशानुसार समस्त जीआरपी उत्तराखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा जागरूकता संपूर्ण माह अगस्त वर्ष 2023 को मनाया जाना है ,

उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 4.8.23 को पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार अजय गणपति कुंभार महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन काठगोदाम में स्टेशन अधीक्षक श्री डी.एस.बोरा, इंस्पेक्टर आरपीएफ श्री सी पी सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम श्री रमेश सिंह नेगी एवं

यह भी पढ़ें 👉  सामुदायिक भवन पर कब्जे की निष्पक्ष जांच ना होने पर भीम आर्मी नगर निगम के खिलाफ करेगा धरना प्रदर्शन

टैक्सी यूनियन काठगोदाम के अध्यक्ष श्री किशन पांडे जी की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन काठगोदाम परिसर पर मौजूद समस्त यात्रीगण, कुली, वेंडर तथा टैक्सी चालकों को रेल में सुरक्षित यात्रा करना

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल मैं दीप प्रज्वलित कर जन औषधि दिवस का शुभारंभ किया>>देखे VIDEO

तथा जहर खुरानो से सावधान रहना व रेलवे प्रॉपर्टी को नुकसान ना पहुंचाना यात्रा के दौरान अपनी समान का ध्यान रखना रेलवे स्टेशनों पर ट्रैक को पार करते समय फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करना,चलती ट्रेनों पर भागकर ना चढ़ना तथा ट्रेनों के छत पर चढ़कर यात्रा ना करना आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु आश्वस्त किया, जिसकी जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...