एक बेटी को इंसाफ दिलाने सड़को पर नंगे पाव चली बेटिया

एक बेटी को इंसाफ दिलाने सड़को पर नंगे पाव चली बेटिया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी शहर के सैकड़ों महिलाएं और युवा अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए रोड पर नंगे पैर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं। आज हल्द्वानी की महिलाएं रोड पर अंकिता की दोषियों को फांसी की सजा सुनाने के लिए नंगे पैर पैदल रोड पर पैदल चली। जनता ने ज्ञापन देने में यह कहा कि उन दोषियों को एक महीने के अंदर फाँसी की सजा होनी चाहिए। मीमाँशा आर्य ने प्रदेश की जमीन को को प्रणाम करते हुए कहा की सभी महिलाओं की तरफ इस देवभुमि के लिय इसकी इज्जत बचाने के लिये उन दोषियों को फाँसी दो। इस प्रदेश को बनाने में जिन महिलाओं का अहम योगदान रहा है आज उन महिलाओं की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है इस प्रदेश कि वर्तमान सरकार के लोग ही इस घिनोने कृत्य मे शामिल है। महिलाओं ने कहा अगर जल्द से जल्द उन दोषियों को फांसी की सजा नही दी जा रही है तो उन दोषियों को महिलाओं के हवाले कर दिया जाए ताकि हम उन्हें अपने तरह से सजा दे पाए। इस विरोध मे विधायक सुमित ह्रदएश नीमा भट्ट, मीमाँशा आर्य, शांति जीना, इशिका शर्मा, दिव्यांशि राणा, जुही चुफाल, हेमा कबड्वल, दीप्ति तिवारी, आभा जोशी, शैलेंद्र दनु, ललित पवार, उमेश बिन्वाल, दीपांशु जोशी और शहर के सेक्डो लोग सम्मिलित थे।