व्यापारी रहे तैयार रोड चौड़ीकरण कार्य मे तेज़ी अवैध अतिक्रमण को सरक्षण ? > VIDEO

व्यापारी रहे तैयार रोड चौड़ीकरण कार्य मे तेज़ी अवैध अतिक्रमण को सरक्षण ? > VIDEO
ख़बर शेयर करें -

15 तक अतिक्रमण स्वय हटा ले अतिक्रमण 12-12 मीटर चौड़ीकरण होगा मार्ग चौड़ीकरण

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है हल्द्वानी में मंगलपड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण कार्य ने गती तेज़ कर ली है। इसी को लेकर संयुक्त टीम ने
मार्ग चौड़ीकरण की जद में आई सरकारी संपत्तियो पर मध्य रात्रि गंरजा पीला पंजा
  • सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल और स्टेडियम की दीवार पर बुल्डोजर चला दिया गया है। आपको बता दें। मंगलपड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण कार्य ने तेज़ी पकड़ ली है। इसी को लेकर संयुक्त टीम ने सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी और स्टेडियम की दीवार पर बुल्डोजर चला दिया। इसी के साथ सिंधी चौराहे की पार्किंग की नई बनी दीवार भी ढहा दी। साथ ही चौड़ीकरण की ज़द में आ रहे 65 व्यापारियों को नगर निगम ने नोटिस भेज दिए हैं।
यह भी पढ़ें 👉  जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

उन्हें 15 जनवरी तक अतिक्रमण तोड़ने को कहा गया है। मंगलपड़ाव से लेकर रोडवेज स्टेशन तक सड़क काफी संकरी है। इस कारण यहां अक्सर जाम लगा रहता है। इसे देखते हुए नगर निगम, प्रशासन और लोनिवि सड़क को मध्य भाग से दोनों ओर 12-12 मीटर चौड़ीकरण कर रहा है। इसी के साथ सोमवार को होली ग्राउंड की दीवार चार मीटर पीछे की गई। मंगलवार सुबह जिला विकास प्राधिकरण ने सिंधी चौराहे पर बनाई गई नई पार्किंग की दीवार को ढहा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अनोखे अंदाज़ में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र में जलभराव की समस्या हेतु सौपा ज्ञापन

रात को संयुक्त टीम फिर सड़क पर उतर आई और बेस चिकित्सालय और सामने स्थित

स्पोर्ट्स स्टेडियम की दीवारें ढहानी शुरू कर दीं। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष और लोनिवि के ईई अशोक कुमार थे। इधर, नगर आयुक्त के हस्ताक्षर से जारी नोटिस व्यापारियों को तामील कराए गए। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे 65 व्यापारियों व सरकारी संस्थानों को नोटिस दिया गया है। 15 जनवरी तक अतिक्रमण खुद हटाने को कहा गया है। उसके बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

चुनावी रणभूमि में 19 कोंग्रेसी योद्धाा मेयर की दौड़ में टिकिट लाने में सफल ?

चुनावी रणभूमि में 19 कोंग्रेसी योद्धाा मेयर की दौड़ में टिकिट लाने में सफल ?

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, निकाय चुनावों को लेकर गहमा गहमी तेज होने लगी है, निकाय चुनाव कब होंगे ये किसी...