Ad

2500/- रू0 का ईनामी घोड़ासहन गैंग का सक्रिय अपराधी को नैनीताल पुलिस ने बरेली उ0प्र0 से किया गिरफ्तार।

2500/- रू0 का ईनामी घोड़ासहन गैंग का सक्रिय अपराधी को नैनीताल पुलिस ने बरेली उ0प्र0 से किया गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -
               संवाददाता अतुल अग्रवाल '' हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी |  

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित बदमाशों की गिरफ्तार करने तथा अपराधियों के विरूद्ध ईनाम घोषित करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है । आदेश के क्रम में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  वांछित अभियुक्त दरऊ थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर पुलिस हिरासत में

कोतवाली हल्द्वानी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 484/22 धारा 380/457/ 411 भादवि में वांछित व 2500/- रु0 के इनामी अभियुक्त रोशन कुमार जसवाल उर्फ संतोष पुत्र पुनीत प्रसाद जसवाल उर्फ गौरी जसवाल निवासी वीरता चौक पो0 घोडासहन पूर्वी चम्पारण बिहार को गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से आज दि0 14/02/2023 को बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश का बेड़ा गर्क करने में दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां का बहुत बड़ा योगदान-शुऐब

पुलिस टीम –

1- उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
2- कॉन्स्टेबल संजीत राज

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...